प्री मानसून से मिलेगी गर्मी में थोड़ी राहत अब किसान लगेंगे खेती के काम में, तीन महीनों से हो रहे थे गर्मी से परेशान अब मिलेगी राहत

आशीष यादव, धार

प्री मानसून मॉनसून के पहुंचने की आहट के बीच पिछले एक दो दिनो से छिटपुट रूप से हो रही प्री मॉनसून ने लोगो को बरसात का आगाज कराना शुरू कर दिया है।हल्की बारिश होने से खरीफ मौसम के दौरान खेती बॉडी के कार्य में जुटे किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है । किसानों का मानना है कि इस प्रकार के बारिश से उन्हें सोयाबीन सहित अन्य फसलों के खेत तैयार करने में काफी मदद मिलेगी । उल्लेखनीय हो कि फिलहाल इस मौसम में मुख्य रूप से सोयाबीन की होने वाली खेती को लेकर किसान खेतों में अब ठीक करने में लगेंगे तीन महीने से भी ज्यादा समय से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगो को शुक्रवार शनिवार शाम को राहत की बारिश हुई ।शुक्रवार को दोपहर बाद ही घने बादल छाए रहे । शाम को बारिश हुई । रात 12:30 बजे तक कि बारिश से घुली ठंडक के कारण 5 घंटे में पारा 8 डिग्री लुढ़क गया था। प्री - मानसून की धमाकेदार एंट्री हुई । शनिवार को दिन की शुरुआत साफ आसमान से हुई , लेकिन दोपहर दो बजे बाद काले बादल छा गए । आधे घण्टे तक जोरदार बारिश का दौर चलता रहा वैज्ञानिक के मुताबिक यदि मानसून की यह रफ्तार बरकरार रही तो तीन - चार यानी 15 जून के आसपास यह मप्र में भी दस्तक दे सकता है 


अचानक हुई बारिश 

मुंबई में मानसून सक्रिय होने से मध्यप्रदेश में भी नमी आ रही है । महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक तक द्रोणिका भी बनी है , जो बारिश की वजह बनी हुई है । मौसम विभाग के मुताबिक रविवार सुबह आसमान साफ रहेगा , लेकिन बाद में बादल छाएंगे , बारिश भी होगी । अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहेगा ,दिन भर उमस रहेगी वही मध्य भारत में पारा गिरने लगेगा हवाओं की रफ्तार बढ़ रही है । तेजी से बन रहे मानसून के आसार बन रहे हैं । इसके असर से अगले तीन दिन में महाराष्ट्र और मध्य भारत में गरज के साथ छीटें पड़ने के आसार हैं । इससे तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी । पूर्वोत्तर में हिमालयी और पश्चिम के तटीय इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट है । दक्षिण और पूर्वोत्तर के राज्यों को छोड़ दें तो 15 जून तक कहीं मानसून बारिश की दस्तक हो सकती है।


लंबे इंतजार के बाद हुई बरसात

लगभग तीन दिनों से फ्री मानसून मेहरबान हो गया। झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। बारिश ने उमस गर्मी को भी धो डाला। परन्तु शु्‌क्रवार शनिवार को तेज धूप निकली जिससे किसानों ने बोवनी के लिए खेत सुधारने का कार्य शुरू कर दिया है। सोयाबीन के सीजन में फ्री मानसून की बारिश से किसानों के चेहरे खिला दिए वहीं झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिल गई। लंबे समय बाद बारिश ने लोगों को सुखद अहसास कराया है। जून दूसरे सप्ताह से प्री मानसून बारिश जैसे ही शुरू हुई वैसे ही किसानों ने खेतो में तैयारी शुरू कर दी

 

बारिश से मौसम हुआ सुहाना:

फ्री मानसून के साथ मौसम भी सुहाना हुआ वहीं तेज बारिश के बाद रिमझिम बारिश ने लोगों को घरों से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया कहीं वही पहली बारिश का आनंद लेने के लिए लोग फोर लाइन ब्रिज पर व कुछ लोगो आदर्श सड़क पर बारिश का आनंद लेते हुए भी दिखे वहीं लोग बारिश में मस्ती करते हुए भी नजर आए वहीं मौसम ने प्री मानसून के साथ ठंडक की अंगड़ाई का एहसास कराया।





टिप्पणियाँ