वरिष्ठ खिलाड़ी संगठन महू द्वारा ईद मिलन समारोह में गीत संगीत के साथ झूमे वरिष्ठ खिलाड़ी

*कार्यक्रम गोल्डन पब्लिक स्कूल महू में संपन्न हुआ।*


इस अवसर पर *संगठन के अध्यक्ष श्री कैलाश दत्त पाण्डेय जी* ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस *संगठन का उद्देश्य खेल व खिलाडी के साथ साथ समाजिक,सांस्कृतिक व धार्मिक एकता को एक साथ एक सूत्र में पिरोने का भी है* इसी कड़ी में संगठन द्वारा मार्च माह में होली मिलन समारोह के तत्पश्चात ईद मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया *जिसमें 70 से 90 के दशक के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने अपने समय के खेल अनुभवों को सभी के साथ साझा किया।*

इसी बीच संगठन के *संरक्षक श्री नवीन सैनी जी* ने संगठन के माध्यम से जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट कराने की घोषणा की जिसका की सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया। 

संगठन के *सचिव महोदय श्री प्रदीप श्रीवास्तव व प्रसिद्ध गोलकीपर श्री लक्ष्मण सिंह चौहान(तंम्बी गुरु)* के सुरीले गीतों पर हमारे संगठन के *पहलवान श्री कमल जी कैथवास* अपने पैरों को रोक नही पाये और एक शानदार गीत के साथ एक शानदार डांस प्रस्तुत किया। 



इस कार्यक्रम के प्रमुख सूत्रधार अपने समय के *प्रसिद्ध डिफेंडर श्री जगदीश चंद खोड़े व मिडफील्डर श्री उमेश भोंसले* के आपसी तालमेल से (टूर्नामेंट) कार्यक्रम सफल हो पाया है।

*इंदौर से विशेष समय निकाल कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में हमारे संगठन व टीम के बूस्टर श्री कैलाश तारोड़िया जी,श्री जाली जोसफ़ जी,श्री मुकेश सदाफ़ले जी का विशेष योगदान रहता है*

कार्यक्रम में विशेष रूप से सन् 2018 के आईपीएल क्रिकेट में राजस्थान रॉयल टीम के सपोर्टिंग मेंबर व प्रो कबड्डी में दमंग देहली के मैनजर रहे।अपने समय के व आज भी आल राउंडर खिलाड़ी के रूप में जाने पहचाने(गोल कीपर व स्ट्राइकर) *मेजर कीर्ति तिवारी जी* का प्रथम बार कार्यक्रम में आगमन हुआ।

कार्यक्रम में वरिष्ठ खिलाड़ियों के रूप में हाजी यूसुफ भाई जी,योगाचार्य इंदर सिंह जी,अब्दुल मो.याकूब जी,रिटायर्ड सीएसपी श्री राजू गौहर जी, भीमराव दादा जी,अमरचंद जी,रूपचंद दादा जी,अहमद हुसैन जी,अब्दुल रहीम खान जी,मो.ज़ाकिर भाई जी,सुभाष संकत जी,इब्राहिम सर जी,मो.अनीश भाई जी,अजीज खान जी,मुश्ताक़ कुरेशी जी,अनिल निम जी,दीपक भवंर जी,असलम शेख जी,अमज़द भाई जी,राजकुमार बघेल जी,आदि कई वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थिति रहे।

इस कार्यक्रम में इंदौर जिला फुटबॉल संघ से मो.इस्लामुद्दीन जी,श्री सुंदरदास जी हेमनानी,धीरज चौहान जी,नीरज शर्मा जी व अमित शुक्ला थे।

इस कार्यक्रम को ख़ुशनुमा बनाने व अद्भुत सफल संचालन का श्रेय *श्री सुंदरदास हेमनानी जी को जाता है।

कार्यक्रम में पधारे आप सभी वरिष्ठजनों का सह्रदय धन्यवाद व आभार जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अद्भुत सहयोग प्रदान किया। 



टिप्पणियाँ