डीडीयू-जीकेवाई अंतर्गत संकुत स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन 11 मई से

आशीष यादव, धार

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत केएल मीणा ने बताया कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा डीडीयू- जीकेवाई अंतर्गत प्रतिमाह रोजगार मेले आयोजित करने के निर्देश जारी किये गये है। इन रोजगार मेलों में बेरोजगार युवाओं को विभिन्न उद्योगों / कंपनियों में सीधे रोजगार उपलब्ध कराने का एक प्रभावी माध्यम है। शासन द्वारा उच्च स्तर पर इसकी समीक्षा समय समय पर की जाती है। इस वित्तीय वर्ष मई-जून में संकुल स्तर पर डीडीयू-जीकेवाई अंतर्गत 11 मई से रोजगार मेलों का आयोजन किया जाना है। जिसमें 11 मई को विकासखण्ड बदनावर के सीएलएफ कार्यालय कानवन में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 12 मई को निसरपुर के सीएलएफ कार्यालय ग्राम सुसारी, 13 मई को कुक्षी के सीएलएफ कार्यालय ग्राम डेहरी, 20 मई को तिरला के ग्राम पंचायत भवन दिलावरा, 24 मई को उमरबन के सीएलएफ कार्यालय बाकानेर, 25 मई को धरमपुरी के सीएलएफ कार्यालय ग्राम गुजरी, 26 मई को गंधवानी के सीएलएफ कार्यालय गंधवानी, 30 मई को नालछा के सीएलएफ कार्यालय ग्राम दिग्ठान, 31 मई को बाग के सीएलएफ कार्यालय ग्राम टाण्डा, 2 जून कोे सीएलएफ कार्यालय डही में, 3 जून को कार्यालय ग्राम पंचायत जेतपुरा, 6 जून को सीएलएफ कार्यालय मनावर में तथा 7 जून को सरदारपुर के सीएलएफ कार्यालय राजगढ में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। 

उन्होंने समस्त विकासखण्ड प्रबंधक म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को निर्देश दिए है कि उक्त रोजगार मेले में संकुल स्तर के समस्त स्वसहायता समूहों, ग्राम संगठनों, सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायकों के माध्यम से इच्छुक बेरोजगार युवक/युवतियों को सूचित किया जाये। मेले के आयोजन में प्राथमिक रूप से ग्राम युवा पंजी में पंजीकृत युवाओं को अवसर दिया जाये तथा मेलों में सम्मिलित होने वाले युवाओं की काउंसलिंग की जाये। जिससे अधिक से अधिक युवा कार्य स्थल पर उपस्थित हो सके। मेले का लक्ष्य प्रति मेला (150 बेरोजगार पंजीयन एवं 100 बेरोजगार चयन ) समस्त चयनित युवाओं का विस्तृत डाटावेज (पता मोबाइल नं एवं नियोक्ता संस्था का नाम इत्यादि) व नियोक्ता की जानकारी संधारित की जायें, ताकि इनके संपर्क में रहकर निरंतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित, उचित सहयोग आदि की व्यवस्था की जा सके। रोजगार मेलों में सम्मिलित होने वाली संस्थाओं / कंपनियों के प्रतिनिधियों को पंजीयन एवं चयन आदि कार्य करने के लिये सीएलएफ स्तर पर उपरोक्त तिथियों में बैठक व्यवस्था की जाये। रोजगार मेलों में सम्मिलित होने वाली संस्थाओं कंपनियों की जानकारी पृथक से उपलब्ध करवायी जायेगी। निर्धारित दिनाकों में रोजगार मेला आयोजित करना सुनिश्चित करें। 



टिप्पणियाँ