नगर परिषद के वार्ड 04, 11, 13,14, 06 में करोड़ो की लागत से बनने वाले सीसी व पहुच मार्ग का सांसद ,विधायक , नगर परिषद अध्यक्षा ने किया भूमि पूजन

यशवन्त जैन

आज़ादी के 70 वर्ष बाद भाजपा की सरकार में नगर परिषद के इन वार्डो में बिजली,पानी,सड़क की व्यवस्था दी - सांसद डामोर




चंद्रशेखर आजादनगर:- नगर परिषद चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में वार्ड 04, वार्ड 13,14,वार्ड 11 में आज़ादी के 70 वर्ष बाद बनने वाली सीसी रोड एवं डामर रोड के भूमि पूजन कार्यक्रम में अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान झाबुआ रतलाम अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद गुमानसिंह डामोर जोबट विधायक सुलोचना रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष वकिलसिह ठकराला , सांसद प्रतिनिधि माधौसिंह डावर ,नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती निर्मला डावर ने करोड़ो की लागत से होने वाले निर्माणकार्यो का शनिवार को भूमि पूजन किया । सांसदडामोर ,विधायक, ने वार्ड 04 डूंगरा फलिया में 6 लाख ,वार्ड 13,14,06 में 1करोड़ 5 लाख, वार्ड 11 में 15 लाख रुपयो से बनने वाली सड़को का भूमि पूजन पण्डित श्रीराम शास्त्री के द्वारा विधि विधान से कराई पूजन कर किया इस अवसर पर नगर परिषद की पार्षद श्रीमती रमिला भंगड़सिंह, श्रीमती धुंधा बाई नगरसिह जमरा, पार्षद नाथू भाई अमरा, ईशाक भाई, नरेंद्र परमार , अभिजीत डावर, राकेश नलवाया ,उजेफा असद, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय जायसवाल सीएमओ इक़बाल मनिहार सहित वार्डो के ग्रामीणजन व ठेकेदार उपस्तिथि थे। 



भूमिपूजन अवसर पर सांसद डामोर ,विधायक , भाजपा जिलाध्यक्ष ,नगर परिषद अध्यक्षा, सांसद प्रतिनिधि डावर का पुष्पमाला से पार्षद एवं ग्रामीण जनता ने स्वागत किया। सांसद गुमानसिंह डामोर ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद नगर परिषद के ग्राम पोची ईमली के वार्ड 04 डूंगरी फलिया में आज़ादी के बाद से आज तक किसी ने सुध नही ली थी यहां की मूलभूत सुविधा बिजली,पानी , सड़क की सुविधा हमारे जांबाज युवा नेता माधोसिंह डावर के अथक प्रयासों की देन है जो आपके वार्ड में आज़ादी के 70 वर्ष बाद आपको बिजली,पानी ,सड़क की सुविधा मिलने जा रही है आज फारेस्ट की जमीन को दिल्ली से ऑर्डर करवाकर आपके ग्राम को सीधे आज़ाद नगर से जोड़ने वाली 6.29 लाख की लागत से बनने वाली रोड का भूमि पूजन किया गया है ये सड़क 4 से 5 महीने में पूरी होकर इस सड़क पर हम स्वयं आपसे मिलने जरूर आएंगे।इसके बाद इस सड़क का डामरीकरण किया जाएगा सांसद प्रतिनिधि माधोसिंह डावर ने नगर परिषद के वार्ड 04 में होने वाले भूमि पूजन अवसर पर ग्रामीण जनता को बिजली ,पानी,सड़क जो वर्षो से नही मिल पा रही थी जनता के लिए अब भाजपा की सरकार में सकारात्मक रूप लेकर जनता की मांग को पूरा किया जा रहा है ।विधायक सुलोचना रावत ने कहा कि चन्द्रशेखर आज़ाद नगर परिषद में हो रहे विकास का सारा श्रेय माधो दादा को जाता है जो आज बहुत खुश नजर आ रहे है मंच से वार्ड कीजनता को आने वाले चुनाव में नगर परिषद को प्रचण्ड बहुमत से जिताने की बात कहकर हर समय आपके साथ रहकर विकास के कार्यो को गति प्रदान करने की बात कहि। इसके बाद वार्ड 13,14 ,06 वार्ड में श्रीराम मंदिर चौराहे से आज़ाद गेट तक 1 करोड़ 5 लाख से बनने वाले सीसी रोड का भूमि पूजन किया यहाँ से वार्ड 11में वालजी फुलजी फलिये में पहुच मार्ग आमखुट रोड 15.58 लाख की रोड का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम का संचालन अजय जायसवाल ने किया एवं आभार प्रदर्शन नगर परिषद अध्यक्षा निर्मला डावर ने माना। कार्यक्रम के समापन के बाद सांसद विधायक का काफिला महेंद्रा के लिए रवाना हुआ।



टिप्पणियाँ