विश्व हिन्दू परिषद ने दिया आवेदन वही हिन्दू समाज पर हो रहे अत्याचार पर रखी बात

आशीष यादव, धार

जिले में बढ़ती अवैध गतिविधियों को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने आज जिला कलेक्टर कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट राहुल सिंह चौहान को आवेदन सौंपकर अपनी मांगे रखी वहीं जिले में बढ़ते गौवंश तस्करी , धर्मातरण , प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अशिष्ट व्यवहार , मुस्लिम गुंडों को संरक्षण के विरोध में धार जिले में लगातार हिन्दू विरोधी गतिविधियां बढ़ रही है चूकि धार जिला पूर्व से ही संवेदनशील रहा है ऐसी परिस्थिति में जिले में अनैतिक असमाजिक गतिविधियां हिन्दू समाज का मनोबल गिरती है और इसमें प्रशासन के अशिष्ट अधिकारी लिप्त मिलते है । निश्चित ही यह दुःखद है । कुछ उल्लेखनीय घटनाएं ऐसी है जिसे हिन्दू समाज को ठेस पहुचती है।


यह रखी मांग: 

जिले में धार धार में अनुविभाग मनावर , कुक्षी , सरदारपुर के अंतर्गत इसाई .. मिशनरीयो के द्वारा भोले भाले आदिवासी भाईयों का अवैध रूप से धर्मांतरण किया जा रहा है अवैध प्रार्थना घर व धर्मातरण कराने वाले ऐसे अपराधियों की सूची देकर कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया परंतु कार्य कार्यवाही नही हुयी । कार्यवाही की मांग करने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर झूठी कार्यवाही करने की धमकी । अवैध प्राथना घर , धर्मातरण वालो की सूची संलग्न है । कानवन राजगढ , सुन्द्रैल अवैध गोवंश का परिवहन धडले से व प्रशासन की साठ गांठ से डही के रास्ते महाराष्ट्रा के अवैध कत्लेखानों में किया जा रहा है । कार्यकर्ताओं के द्वारा अवैध गाडीयो को रोककर प्रशासन को सुपुर्द किया जाता है । वर्तमान में गाडियों में डबल स्टोरी भरकर टैंकर , एम्बुलेंस , कन्टेनर सो ले जाई जाती है चूकि ले जाने वाले कृषक न होकर गौ तस्कर है लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नही।

 

धार कोतवाली टीआई का व्यवहार ठीक नही:

वही आवेदन में धार कोतवाली समीर पाटीदार थाना प्रभारी जो बजरंग दल के कार्य कर्ताओं के उपर झूठी कार्यवाही की धमकी देते है और कार्यकर्ताओं का मनोबल तोडने के कार्य करते हैं इनके द्वारा अशिष्ट व्यवहार किया जाता है वही पुलिस थाने में न्यायपालिका के संदर्भ में अपमान जनक टीका टिप्परीयां की जाती है जो कि एक पुलिस अधिकारी के लिय शोभनीय नहीं है व पद की मर्यादा के अनुरूप नहीं है ऐसे व्यक्ति हमेशसा पुलिस की छवि को धमिल करते है वही आम जनमानस में पुलिस के प्रति श्रद्धा कम करते है । लव जेहाद जैसे घटनाओं पर दाषियों को बिना कार्यवाही के छोड़ देना इस प्रकार के काम में राजगढ़ के शासकीय कर्मचारी डॉ . मरियन औबेद व इनके पति सैयद अहमद औबेद इनकी काल डिटेल निकालना चाहिए क्योकि यह हिन्दू लड़कियो व मुस्लिम लडको की मित्रता को बडाकर लव जिहाद को बढावा देते है गंधवानी में बिना कारण के राठौर समाज के अध्यक्ष और उनके भाईयों पर पिता सलीम पूर्व में हुवे दंगों के आरोपी रहे है व नगर में सौहार्द बिगाडने का काम हिस्ट्रीशीटर मुस्लिम लड़को ने धारधार हथियारों से हमला किया हिस्ट्रीशीटर इमरान करते हैं राजगढ , शाहरुख , रंगरेज यह भी लव जेहाद के विषयों को बडावा देते हैं ।

बसंत विहार कालोनी धार स्थित गरबा चौक एक मकान में बाहरी मुसलमानों द्वारा आकर अधिक संख्या में एकत्रित होकर नमाज पढना व धार्मिक उत्माद करना जिससे स्थानीय निवासीयों में रोष व्याप्त है उन्होने इसका कई बार विरोध भी किया है । विगत दिनों इससे संबंधित ज्ञापन भी दिया है लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी जिससे शहर में तनाव पूर्ण स्थिति होने की संभावना है, वही समस्याओं का निराकरण तय समय में करे अन्यथा विश्व हिन्दू परिशद बजरंग दल धार जिला धार इस हेतु व्यपाक जनजागरण की और बढ़ेगा जन जागरण कर प्रशासन के विरोध में आंदोलन व विरोध तीव्र करेगा। 



टिप्पणियाँ