आशीष यादव, धार
मकान मालिक की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी
परिजनों को बिहार से बुलाया, आरोपी के खिलाफ किया प्रकरण दर्ज
बिहार निवासी नाबालिग लडकी की दोस्ती फोन पर मध्यप्रदेश के रतलाम के युवक से हुई, युवक ने शादी का प्रलोभन देकर लडकी को रतलाम बुलाया। इसके बाद युवक लडकी को लेकर धार के औद्योगिक क्षेञ पीथमपुर पहुंचा, जहां पर किराए का कमरा लिया। मकान मालिक ने जब युवक व युवती के आधार कार्ड देखे तो दोनों अलग-अलग धर्म के निकले, जिसके बाद मामले की सूचना पर पीथमपुर सेक्टर एक पुलिस मौके पर पहुंची व युवक को हिरासत में लेते हुए लड़की के परिजनों को बिहार से बुलाया गया है।
नौकरी का दिया प्रलोभन, धर्म परिवर्तन के लिए कहा
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार की लडकी की सोशल मीडिया के माध्यम से फोन पर दोस्ती हुई, इस दौरान आरोपी अरबाज खान निवासी रतलाम ने शादी करने की बात कहकर लडकी को अपने पास बुलाया। लडकी 27 फरवरी को बिहार से निकली व 28 को रतलाम पहुंची। जहां से आरोपी उसे 1 मार्च को लेकर पीथमपुर पहुंचा, यहां पर आरोपी ने लडकी पर धर्म बदलने के लिए दबाव बनाया। तथा कहा कि नौकरी व शादी के लिए धर्म बदलना जरूरी हैं, आरोपी लडकी को धर्म परिवर्तन के प्रयोजन से ही पीथमपुर लेकर आया था। आरोपी पीथमपुर प्रीति नगर कॉलोनी पहुंचा, यहां पर किराए का कमरा लिया। आरोपी ने नाबालिग लडकी से कमरे में छेड़छाड़ भी की थी, इसी बीच मकान मालिक व संगठन से जुडे लोगों को मामले की जानकारी लगी। जिसके बाद पीथमपुर सेक्टर एक पुलिस मौके पर पहुंची व दोनों को लेकर थाने पर आई। जहां पर चाइल्ड लाइन के माध्यम से नाबालिग के परिजनों को बुलाया गया। तथा कल देर रात्रि में पुलिस ने नाबालिग लड़की के पिता की रिपोर्ट पर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, छेडछाड सहित अन्य धारा में प्रकरण दर्ज किया है। शुक्रवार दोपहर के समय पुलिस आरोपी को धार कोर्ट में पेश करेगी, तथा रिमांड प्राप्त कर सकती है।
इनका कहना है
रतलाम का युवक अरबाज नाबालिग को लेकर पीथमपुर पहुंचा था, सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु की। जिसमें लड़की नाबालिग होने पर बिहार से परिजनों को बुलाया गया, जिसके आधार पर युवक के खिलाफ विभिन्न धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है।
लोकेशसिंह भदौरिया, टीआई, पीथमपुर सेक्टर एक
addComments
एक टिप्पणी भेजें