धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व, शिवालयों में गूंजेगा बम भोले, सुबह से शुरू हुआ मंदिरों में भक्तों का आना शुरु

 आशीष यादव, धार

हर वर्ष तरह इस साल भी महाशिवरात्रि पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 1 मार्च को पड़ रहा है। महाशिवरात्रि का पर्व हिन्दू धर्म में एक विशेष महत्व रखता है। हर साल इस दिन शिवशंकर के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहता है। माना जाता है कि जो भी भक्त शिवरात्रि के इस पावन पर्व पर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करता है, उसके सब मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं। तो महाशिवरात्रि पर मंगलवार को श्रद्धालु भगवान आशुतोष की भक्ति में डूबे नजर आएंगे। इस कारण आज बृज की देहरी पूरी तरह से भगवान शिव की भक्ति के सराबोर नजर आएगी। भोर की पहली किरण के साथ ही शिवालयों में भक्तों का रैला उमड़ेगा। श्रद्धालु भगवान धारनाथ का जलाभिषेक कर और बेलपत्र, भांग, धतूरा, पुष्प आदि से पूजा-अर्चना करेंगे। भगवान के मनोहारी शृंगार किया जाएगा। वाद्य-यंत्रों की सुरीली धुनों पर भगवान शिव-पार्वती के विवाह का वर्णन किया महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व सोमवार को पूरे शहर में भगवान भोले की बारात निकाली व बम-बम भोले के जयघोष के साथ शहर में भृमण करवाया महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को दिन निकलने के साथ ही जिले के शिवालयों में भक्ति की धूम मचेगी। प्रत्येक भक्त भगवान भोलेनाथ को अपने-अपने तरीके से प्रसन्न करने में जुटा होगा। भक्तों द्वारा भोलेनाथ का दूध, गंगाजल, दही, बूरा और शहद से अभिषेक किया जाएगा। बेलपत्र, धतूरा, भांग, फल-फूल आदि से पूजा-अर्चना की जाएगी। सुबह से लेकर दोपहर तक मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए भक्तों का मेला लगेगा। जिलेभर के प्रमुख शिवालयों में अच्छी-खासी भीड़ रहेगी। कई प्राचीन शिवालयों पर मेले जैसा माहौल होगा। पांच दिन पहले ही शिवालयों में साफ-सफाई व शिवरात्रि के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां की गई।

आसपास के गांव रही धुम:

महाशिवरात्रि का पर्व लोगों ने विधि पूर्वक मनाया। इस पर्व पर जहां लोगों ने जलाभिषेक किया वहीं लोगों ने मंदिरों में पहुंचकर भगवान शिव की आराधना की। अनारद मंदिर के पुजारी कपिल बिल्लोरे ने बताया कि महाशिवरात्रि के पर्व पर लोगों ने जलाभिषेक किया। महाशिवरात्रि पर आसपास के कई गाँवो के मंदिरों में भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जिस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी मंदिर में माथा टेकने के लिए जमा हुई। वही बलखण्डी भोलेनाथ के मंदिर में व अन्य कई मंदिरों में श्रद्धालुओं ने माथा टेका।

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे:

महाशिवरात्रि के पर्व के मद्देनजर नगर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। मंदिरों और चौराहों पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। इसके अलावा रास्ते पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आई। इसके अलावा रास्ते में जगह-जगह भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया जिले व शहर के तमाम प्रमुख शिवालयों पर पर्याप्त पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है जो वहां आने वाले भक्तों की व्यवस्था में लगे हुए है. वहीं मंदिर मंडल की तरफ से भी पुख्ता व्यवस्था की गई हैं. शिवरात्रि के मौके पर शिव मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है और कई मनमोहक झांकियां भी बनाई गई है. मोहन टाकीज मंदिर में भी अल सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त मंदिर मंदिर में बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है. वहीं मंदिर में शिव परिवार के साथ अभिषेक किया

अन्य मंदिरों में भी अयोजन:

महाशिवरात्रि पर 1 मार्च को मनाया जाऐगा। शहर के विभिन्ना शिव मंदिरों में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। शहर के नित्यानंद आश्रम , गोपेश्वर महादेव मंदिर, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, मनोरथ महादेव मंदिर पाटीदार चौराहे स्थित मंदिरों में धूमधाम से शिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर मंदिर समितियों ने मदिर में व्यवस्था देखी

गंगा महादेव भी लगी रही भीड़:

जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर अति प्राचीन गंगा महादेव में भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही वहीं भक्तो की भीड़ सुबह से पहुँचना शुरू कर दिया था वही गंगा में मेला का भी आयोजन हुआ जिसे ग्रमीण भक्तो द्बारा आंनद उठाया गया वही आसपास गाव व अन्य जिलों से भी भक्त गंगा महादेव मंदिर आकर भगवान भोलेनाथ का आशीष प्राप्त किया

अधिकारी भी देखते रहे व्यवस्था:

वही शिवरात्रि को लेकर शहर व जिले भर में शिवरात्रि का पर्व धूमधाम से व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर एसडीएम नेहा शिवहरे , सिटी मजिस्ट्रेट राहुल चौहान , सीएसपी देवेंद्र धुर्वे, कोतवाली टीआई समीर पाटीदार और नौगांव टीआई आनंद तिवारी शहर में अपनी सेवाएं देते रहे वहीं शिवरात्रि का पर्व शांतिपूर्ण बनवाया गया। 




टिप्पणियाँ