स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई

स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी का निधन एक अपूर्णीय क्षति है । जो स्वर हम बचपन से सुनते आ रहे थे आज वह मौन हो गया । हर भारतीय के हृदय में बसी स्वर कोकिला को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए महू नगर के साहित्य , संगीत तथा कला जगत से जुड़े सदस्यों द्वारा गीता भवन (चक्की वाले महादेव मंदिर ) महू एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । जिसमें नगर की सभी संस्थाओं के सदस्य गण एवं गणमान्य गण पधारे जिनमें प्रमुख नटराज रंग समूह से रंगकर्मी पवन नीम , सरोज नीम , हम फाऊंडेशन से पायल परदेसी , कीर्ति श्रीवास्तव , अखिल भारतीय महफ़िल ए साहित्य महू से कवि द्रोणाचार्य दुबे , रेड डाउन फाऊंडेशन की ओर से संचित जायसवाल , मध्य प्रदेश पुलिस एस आई मनोहर सोलंकी , शिक्षिका अंशु दुबे , वेदांशी परदेसी , वंदना शर्मा , सुषमा दवेसर आदि ने अपने श्रद्धासुमन सुमन अर्पित किये । सभी ने लता जी गाये गीतों को गाकर श्रद्धांजलि दी । राष्ट्रीय कवि शंकर कलाकार जी ने भारत रत्न इंदौर में जन्मी बेटी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी । यह अद्भुत संयोग रहा का कल जिस स्थान पर जिस हारमोनियम पर देवी सरस्वती का पूजन हुआ आज उसी स्थान पर उसी हारमोनियम पर एक स्वर की देवी का विसर्जन ( श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजन ) हुआ।

उक्त जानकारी द्रोणाचार्य दुबे ने दी ।



टिप्पणियाँ