हमेशा टैक्सेशन, ऑडिट, टैक्स प्लानिंग तथा कंसल्टेंसी में उलझे रहने वाले टैक्स प्रैक्टिश्नर्स रविवार को अलग ही मूड में दिखे l मौका था टैक्स प्रैक्टिश्नर्स एसोसिएशन द्वारा नव वर्ष पर फॅमिली पिकनिक का आयोजन का जो कि शहर के एक फॉर्म हाउस पर किया गया l जिसमे सदस्यों द्वारा मटकी फोड़, सितोलिया, पतंग, चेयर रेस सहित अनेक परंपरागत खेलों का आयोजन किया गया l
टैक्स प्रैक्टिश्नर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सीए शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि सदस्यों के समग्र विकास के लिए खेलों का बड़ा स्थान है तथा जब भारत के पारम्परिक खेलों के माध्यम से सदस्य एक दूसरे को तथा परिवार को समझने का प्रयास करते हैं तो सदस्यों के मध्य पारस्परिक सद्भाव और स्वस्थ प्रतिस्पर्था का विकास होता हैl उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति को तनाव और चिंता प्रबंधन करने में सहायता प्रदान करता है l
टैक्स प्रैक्टिश्नर्स एसोसिएशन के मानद सचिव सीए अभय शर्मा ने बताया कि टैक्स प्रैक्टिश्नर्स 31 जुलाई की देर रात तक इनकम टैक्स रिटर्न्स दाखिल करने का कार्य करते रहे l इतने वर्क लोड के बाद टीपीए द्वारा आयोजित इस फॅमिली पिकनिक से उन्हें अपने परिवार और फ्रेटर्निटी के साथ एन्जॉय तथा रिलेक्स करने का मौका मिला l
खेलों के विजेताओं को पुरूस्कार वितरण किये गए l
इस अवसर पर आईसीएआई के रीजनल कौंसिल इलेक्शन में विजयी होने पर सीए कीर्ति जोशी का सम्मान किया गयाl
इस अवसर पर सीए सोम सिंघल, सीए जे पी सराफ, सीए अभिषेक गांग, सीए भारत अग्रवाल, सीए संकेत मेहता, गोविन्द अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे l उक्त जानकारी इन्दौर टैक्स प्रैक्टिश्नर्स एसोसिएशन के मानद सचिव सीए अभय शर्मा ने दी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें