जल शक्ति अभियान’’ एवं कैच द रेन के अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्रामों का हुआ जल चौपाल का आयोजन, जल संरक्षण के लिए की जा रहीं विभिन्न गतिविधयां
झाबुआ। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र झाबुआ द्वारा जिले में जल संरक्षण के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। यह अभियान जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जल संवाद, जल चौपाल, नुक्कड़ नाटक, जल संरक्षण आधारित प्रतियोगिताएं, जिला स्तरीय पोस्टर विमोचन, वॉल पेंटिंग, वेबिनार के माध्यम से लोगों को जल बचाने एवं वर्षा जल संग्रहण के लिए प्रेरित किया जा रहा है
जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी प्रीति पंघाल ने बताया कि यह कार्यक्रम जल शक्ति मंत्रालय द्वारा चलाया गया है। जिसके माध्यम से आमजन को बारिश का पानी घर पर ही सहेजने एवं बारिश में घर की छत का पानी इकट्ठा करने के लिए वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर के प्रयोग के बारे में बताया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत झाबुआ जिले में कलेक्टर सोमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पोस्टर का विमोचन करके की गई है।
जल चौपाल में जल को बचाने के तौर-तरीके बताए गए
इसी क्रम में जिले के विभिन्न गांव में जल चौपाल का आयोजन किया गया। जल चौपाल में गांव के वरिष्ठ नागरिकों एवं युवाओं द्वारा गांव में पानी की समस्या एवं उसके समाधान पर चर्चा की गई । चर्चा के दौरान खेत में कम पानी का प्रयोग कर पैदावार बढ़ाना, तालाब निर्माण।
addComments
एक टिप्पणी भेजें