स्वछता सर्वेक्षण-2022 के लिए चंद्रशेखर आजाद नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा आयोजित किया गया जीरो वेस्ट इवेंट ~यशवंत जैन

 चंद्रशेखर आज़ाद नगर :-नगर परिषद् चंद्रशेखर आज़ाद नगर द्वारा शनिवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत स्वच्छता प्रेरणा कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे सर्वप्रथम सुबह 09:30 बजे से आज़ाद स्मृति मंदिर से नगरपरिषद तक "दौड़ेगा मध्यप्रदेश जीतेगा मध्यप्रदेश"थीम अंतर्गत प्लॉग रन सह स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया। 

स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के अंतर्गत चंद्रशेखर आजाद नगर नगर परिषद अध्यक्ष की सार्वजनिक पहल पर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों ने आज़ाद स्मृति मन्दिर से लेकर नगर के मुख्य मार्ग से लेकर गलियों में सार्वजनिक स्वच्छता अभियान में भाग लेकर साफ-सफाई की|इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला डावर भाजपा, सीएमओ इकबाल मनिहार सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला,सुरेश माहेश्वरी,धर्मेंद्र जायसवाल, बीआरसी राजेंद्र बैरागी सहित शिक्षा विभाग के शिक्षक, पुलिस व नगर पंचायत व अन्य विभाग के कर्मचारी नगर में झाड़ू लेकर साफ-सफाई करते नजर आए हैं।

इस दौरान नपा अध्यक्ष डावर स्वच्छता को लेकर काफी सख्त नजर आई |नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला डावर व सीएमओ इकबाल मनिहार ने लोगों को अपनी दुकान व घरों के आसपास कचरा ना डालने की समझाईश दी। साथ ही लोगों से अपनी दुकान के बाहर डस्टबिन रखने गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखने की अपील के साथ सहयोग करने की समझाईश दी|

 अगर अपील के बाद भी नगर की सड़कों व घरों दुकानों के सामने कचरा पाया जाता है तो नगर परिषद द्वारा दंडित कर चालानी कार्यवाही की जाएगी।

  ततपश्चात माननीय मुख्यमंत्री जी के संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नगर परिषद् सभाकक्ष में आयोजित किया गया अंत में नगर परिषद् सभाकक्ष में निकाय के समस्त सफाई कर्मचारियों का फूल माला पहनाकर एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया।

फ़ोटो 01 आज़ाद स्मृति मन्दिर से "दौड़ेगा मध्यप्रदेश जीतेगा मध्यप्रदेश"थीम अंतर्गत प्लॉग रन सह स्वच्छता श्रमदान का शुभारंभ किया।








टिप्पणियाँ