चंद्रशेखर आजाद नगर जनपद में विधानसभा उपचुनाव में मतदान अपील के लिये मैराथन दौड़~ यशवंत जैन

 "सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो|"

चंद्रशेखर आजाद नगर जनपद में विधानसभा उपचुनाव में मतदान अपील के लिये मैराथन दौड़ |


चंद्रशेखर आजाद नगर|"सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो"विधानसभा उपचुनाव को लेकर वोटिंग अपील के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन जिला प्रशासन के निर्देश स्थानीय प्रशासन व समस्त विभागों के समन्वित प्रयास से किया गया| 

आगामी 30 अक्टूबर को होने वाले जोबट विधानसभा के उपचुनाव को लेकर मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करने हेतू जागरूकता के लिये नगर के जनपद पंचायत से लेकर नगर के मुख्य मार्ग,दाहोद रोड़ होते हुवे एसडीएम कार्यालय तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया| मैराथन दौड़ में नगर के एसडीएम सुश्री किरण आंजना के नेतृत्व में सभी विभागों के अधिकारी,कर्मचारी, स्कूली व कालेज के विद्यार्थियों के साथ दौड़ लगाते हुवे बेरियर एसडीएम कार्यालय पहुंचे| मैराथन दौड़ में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान ईश्वर दूलेसिंह, बबलू प्रताप सिंह,इंकेश कलसिंह ने प्राप्त किया |जबकि छात्रा वर्ग में मनीषा शाहदर, रवीना रायचंद, रोशनी भंगडि़या ने प्राप्त किया | मैराथन दौड़ में विजेता छात्र-छात्राओं को मौके पर मेडल पहनाकर नोटबुक प्रदान कर एसडीएम सुश्री किरण आंजना ने सम्मानित किया| 

इस अवसर पर तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा,जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अजयसिंह वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कोरी,बीएमओ मंजूला चौहान,महाविद्यालय प्राचार्य एसएस डोडवे, महिला बाल विकास अधिकारी मुकेश भूरिया, सीएमओ इकबाल मनिहार, बीआरसी राजेंद्र बैरागी, उत्कृष्ट विद्यालय प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह,यूथ आईकॉन अविनाश वाघेला सहित सभी विभागों के कर्मचारी व अधिकारी भी उपस्थित थे|

फोटो|

1-चंद्रशेखर आजाद नगर विधानसभा उपचुनाव वोटिंग अपील मैराथन दौड़ में विजेताओं के साथ एसडीएम सुश्री किरण आंजना व अन्य| 




टिप्पणियाँ