पिछड़ा वर्ग के 27 सांसदों को शामिल किए जाने पर सांसद डामोर ने व्यक्त किया प्रधानमंत्री के प्रति आभार~~यशवन्त जैन

 केंद्रीय मंत्रिमंडल में पिछड़ा वर्ग के 27 सांसदों को शामिल किए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार : सांसद गुमान सिंह डामोर*


झाबुआ। आजादी के बाद से कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के कल्याण की सिर्फ बातें करती रही, किया कुछ नहीं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, उस पर अमल करना भी जानती है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार द्वारा हाल ही में किया गया मंत्रिमंडल का विस्तार इसका उदाहरण है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की भावना के अनुरूप इस मंत्रिमंडल में पिछड़ा वर्ग के सांसदों को पहली बार इतनी बड़ी संख्या में प्रतिनिधित्व दिया गया


है। मोदी सरकार का यह मंत्रिमंडल विस्तार अंत्योदय की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह बात झाबुआ अलिराजपुर रतलाम संसदीय क्षेत्र लोकप्रिय सांसद गुमान सिंह डामोर ने प्रेस नोट के माध्यम से जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर को दी सांसद श्री डामोर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में पिछड़ा वर्ग के 27 सांसदों को शामिल किए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया ।

टिप्पणियाँ