राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महू के स्वयंसेवको द्वारा वैक्सीन लगवाने हेतु शहर में चलाया जनजागरण अभियान*

 *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महू के स्वयंसेवको द्वारा वैक्सीन लगवाने हेतु शहर में चलाया जनजागरण अभियान*


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा महू के मोतीमहल, जोशी मोहल्ला, चंदर मार्ग, लुनियापुरा, जनपद पंचायत, सिंधी कॉलोनी, भोई मोहल्ला, टोकनी मोहल्ला, आर्य समाज मंदिर, स्टेशन रोड़ आदि क्षेत्र में वेक्सीनेशन के लिये घर-घर जाbuकर जनजागरण अभियान चलाया ।


सर्वप्रथम संघ के स्वयंसेवक प्राइमरी स्कूल स्थित वैक्सीनेशन कैंप पर प्रातः 9 बजे पहुंचे, जहां पर वेक्सीनेशन करने वाली टीम कचरे के बीच ही बैठी थी । यह देख संघ के स्वयंसेवको ने तुरंत झाड़ूओं की व्यवस्था करी और पहले पूरे कमरे की साफ-सफाई की उसके पश्चात टीकाकरण लगाने की शुरुआत की गई ।


टीकाकरण की शुरुआत के बाद स्वयंसेवक पुरे क्षेत्र के घर-घर जाकर लोगों को हाथ जोड़कर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करते रहे । 


दूसरी और शहर के भोई मोहल्ला स्थित स्कूल में चल रहे वैक्सीनेशन केंप पर भी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए पूरे क्षेत्र में जनजागरण अभियान चलाया गया । इसके साथ ही रेड क्रॉस अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्था भी संघ के स्वयंसेवको द्वारा संभाली गई । 


शनिवार को संघ के स्वयंसेवकों द्वारा शहर के लगभग 700 परिवारों में संपर्क किया गया ।


वहीं प्राइमरी स्कूल में वेक्सीनेशन कैम्प का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम अभिलाष मिश्रा ने संघ के स्वयंसेवको से चर्चा भी की ।









टिप्पणियाँ