सांसद डामोर ने अलीराजपुर जिले में उद्योग स्थापित करने की मांग मंत्री भारत सरकार नितिन गड़करी से की
चंद्रशेखर आज़ाद नगर :- रतलाम झाबुआ अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र के जननायक सांसद गुमान सिंह डामोर ने 10 मार्च को संसदीय क्षेत्र के जनजाति बाहुल्य अलीराजपुर जिले में रोजगार के साधन बढ़ाने हेतु उद्योगों को स्थापित करने की माँग माननीय सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री, भारत सरकार नितिन गड़करी से करी। सांसद डामोर ने पत्र के माध्यम से बताया कि अलीराजपुर जिले में उद्योग लगने से पलायन रुकेगा व रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें