ओंकारेश्वर ( नि प्र ) सुंदरता के क्षेत्र में विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिला प्रतिभाओं का जन परिषद संस्था भोपाल ने प्रदेशभर की लगभग 200 ताईटैनिक इंडियन ब्युटीज 2020 की सूची में मे ओकारेश्वर की बबली नामक युवती का नाम दर्ज कर कार्य करने का मौका दिया ओकारेश्वर नगर परिषद में कार्य करने वाली बबली ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्थान जन परिषद के द्वारा मुझे इनके संस्था के माध्यम से फिल्म हस्तियों से जोड़कर कहीं ना कहीं मौका देने का कार्य किया जाएगा पिछले दिनों सार्वजनिक समारोह में संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व डी जि पी एन के त्रिपाठी एवं उपाध्यक्ष महान भारत सागर ने 200 महिलाओं में मेरा चयन किया है उल्लेखनीय है कि मावली 2016 में नगर परिषद ओमकारेश्वर के स्वच्छता मिशन में उल्लेखनीय कार्य कर प्रदेश भर में सुर्खियां बटोर चुकी है संस्था में सुंदर युवतियों में इन को मौका दिया गया है
नगर परिषद में कार्यरत महिला का सौंदर्य प्रतियोगिताओं के लिए बनने वाली सूची में हुआ चयन - ललित दुबे
• Rajesh Jauhri

addComments
एक टिप्पणी भेजें