महू के अशोक धोडपकर नर्मदा प्रदक्षिणा करके वापस लौटे. लोगों ने किया स्वागत

 *नर्मदा* *प्रदक्षणा* --महू के उर्जावान व महाराष्ट्र समाज व श्रीराम मंदिर के उपाध्यक्ष *श्री* *अशोक* *धोडपकर* 12 दीवसीय श्री मां नर्मदा प्रदक्षिणा कर आज महू पधारें ,इस अवसर पर उनका स्नेहीजनों ने तिलक व हारफुल से स्वागत किया,आपके साथ इंदौर व खासकर के मुंबई (डोंबिवली)से पधारे भक्त गण( दल) साथ में थे सभी लोग वयस्क होकर ऊर्जावान थे.श्री धोडपकरजी का सम्मान कार्यक्रम रविवार दि 14फरवरी 2021को शाम 5 बजे श्री


राम मंदिर में रखा गया है जिसमें वे अपना यात्रा वृत्तांत सुनायेंगे .स्वागत के अवसर पर सर्वश्री चिंतामण कुलकर्णी,शरद जोशी,मोहन अभ्यंकर, राजू पवार, सतीश गोडबोले, श्रीमती नंदिनी कुलकर्णी, श्रीमती मिता जोशी व श्रीमती संतोष पवार उपस्थित थे .



टिप्पणियाँ