सांसद डामोर ने किया नल जल योजना का भूमि पूजन - यशवंत जैन

 क्षेत्रीय सांसद डामोर ने किया करोड़ो की लागत नलजल मिशन योजना का भूमि पूजन

चंद्रशेखर आजादनगर व उदयगढ़ ब्लाक की पंचायतों में ग्रामीणों को घर घर मिलेगा नलजल योजना का लाभ

देकालकुआ पंचायत में आज़ादी के बाद पहले सांसद पहुचे डामोर

सभी पंचायतों में ग्रामीणों ने बिजली ,पानी की सांसद से व्यवस्था की मांग

चंद्रशेखर आजादनगर:- जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत सोमवार को रतलाम -झाबुआ-अलीराजपुर के क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने पूर्व विधायक एवं सांसद प्रतिनिधि माधोसिंह डावर, भाजपा के जिलाध्यक्ष वकिलसिह ठकराला, सरपंच सेजल बारिया, जनपद उपाध्यक्ष गोपाल चौहान पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, भाजपा जिला महामंत्री अजय जायसवाल, अजय डामोर , भूपेश सिंगोड़ ,मंडलाध्यक्ष मनीष शुक्ला की उपस्तिथि में चंद्रशेखर आजादनगर की बरझर, डुंगलावानी, अमनकुआ, झीरण पंचायतों में पहुच कर करोड़ो की लागत से रेट्रो फिटिंग पाईप लाइन विस्तार कार्य का भूमिपूजन किया।

  सांसद गुमानसिंह डामोर ने जलजीवन मिशन योजना का चंद्रशेखर आज़ाद नगर की बरझर पंचायत के माली फलिये में 226.24 करोड़ की लागत से जल विस्तार पाईप लाइन का विधिवत भूमि पूजन कर किया।इसके पहले सांसद डामोर ने कन्या पूजन कर उनकी आरती कर कन्याओ को भेंट भी दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक माधोसिंह डावर ने अपने उद्बोधन में भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्यो को विस्तार से जनता के सामने रखा ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए सांसद से पॉवर ग्रीड की मांग भी की। इसके बाद जिलाध्यक्ष वकिलसिह ठकराला ने भी प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्रमोदी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही जनता के लिए योजनाओ की जानकारी दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते सांसद ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने एक बहुत बड़ी भूल की की अच्छे विधायक को हरा दिया और आज फिर भारतीय जनता पार्टी के राज में आप सभी के बीच फिर से आने वाले चुनाव में माधौसिंह डावर को विधायक बनाकर मंत्री बनाने की अपील की साथ ही जलजीवन मिशन के अंतर्गत बरझर के 1291 परिवारो को इस नलजल योजना में घर घर जल उपलब्ध होगा ग्रामीण जनता को अपनेदूषित जल से मुक्त होकर शुद्ध जल मिलने लगेगा योजना का कार्य शुरू करने के लिए मोके पर जनता के बीच पी एच ई के ई जी एस उपाध्याय को कार्य की अवधि ओर ईमानदारी से सही कार्य कर जनता को जल्द से जल्द जल उपलब्ध करवाने के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर सेकड़ो ग्रामीण ,पंच, सचिव ,रोजगार सहायक, चंद्रशेखर आजादनगर एस डी एम किरण आंजना, तहसीलदार यशपाल मुझाल्दा, आर आई, पटवारी उपस्तिथ थे। योजना के अंतर्गत सांसद डामोर ने ग्राम पंचायत डुंगलावानी में 77 लाख की लागत से 180 घरों को लाभ, ग्राम अमनकुआ में 148.79 करोड़ की लागत से 550 घरो को लाभ, ग्रामपंचायत झीरण में 79.52 लाख की लागत से 450 घरो में नलजल योजना के अंतर्गत पाईप लाइन विस्तार का भी भूमिपूजन किया। यहां से सांसद उदयगढ़ ब्लाक की देकालकुआ पंचायत पहुचे आज़ादी के बाद से आज तक इस पंचायत में कोई भी सांसद नही पहुचा था यहाँ के ग्रामीणजन क्षेत्रीय पहला सांसद गुमानसिंह डामोर को ग्राम में देखकर बहुत प्रसन्न हुए और सांसद का पुष्पमाला से स्वागत भी किया ।यहां पर वर्षो से बिजली पानी की समस्या को सरपंच पुत्र विक्रम ने सांसद के सामने समस्या रखी । इसके बाद सांसद ने तत्काल एक ग्रीड को किसी भी गांव में लगाने की बात कही शेष बाकी कार्य बजट आते ही पूर्ण करने का जनता को आश्वासन भी दिया ।यहां से ग्राम बोरझाड 

 ,उदयगढ़, खुसालबयडी पंचायत में जलजीवन योजना के अंतर्गत भूमि पूजन कर बोरी के लिए रवाना हो गए।

फ़ोटो 01 ग्राम बरझर के माली फलिये में जलजीवन योजना के अंतर्गत पाईप लाईन का भूमि पूजन करते सांसद डामोर।

फ़ोटो 02 बरझर में जनता को सम्बोधित करते सांसद डामोर। 

फ़ोटो 03 कन्याओ की आरती उतारते सांसद डामोर।






टिप्पणियाँ