आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महू नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया!
डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जन्म भूमि स्मारक परिसर में संघ के महाविद्यालयीन विद्यार्थियों तथा सायंभाग के बाल स्वयंसेवकों द्वारा स्मारक परिसर की स्वच्छता की गई तथा अंबेडकर जी के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित कर इस कार्यक्रम के माध्यम से अम्बेडकर जी के जीवन से परिचित करवाया गया इस अवसर पर जिला कार्यवाह श्री रवि जी ढोलिया, विभाग सहकुटुंब प्रबोधन प्रमुख श्री अनिल जी सोलंकी , महूनगर के नगर कार्यवाहक श्री महेंद्र जी महाजन उपस्थित थे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें