श्रीसुविधिनाथ जिनालय की प्रथम वर्षगांठ पर धूमधाम से चढ़ाई ध्वजा- यशवंत जैन


रंगारंग भक्ति एवं सांस्कतिक प्रस्तुतियों के साथ प्रभुभक्ति एवं ध्वजा चढ़ाई

 यशवंत जैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

चंद्रशेखर आज़ाद नगर:- नगर के श्रीसुविधिनाथ जैन मंदिर एवं गुरु मंदिर की प्रथम वर्षगाँठ पर दो दिवसीय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम,भक्ति संध्या एवं ध्वजा चढ़ाई का भव्य आयोजन बुधवार को धूमधाम से सम्पन्न हुआ। 

श्रीसुविधिनाथ नवीन जैन मंदिर की विगत वर्ष 27 नवम्बर को प्राण प्रतिष्ठा मगसर सुदी बीज को पुण्य सम्राट परम् पूज्य आचार्य श्रीजयंतसेनसूरीश्वरजी म.सा. के आशीर्वाद से वर्तमान गच्छाधिपति नित्यसेंसुरीश्वरजी की निश्रा में शुभ मुहूर्त में सम्पन्न हुई थी ।इस वर्ष भी जिनालय की प्रथम वर्षगाँठ पर चंद्रशेखर आज़ाद नगर श्रीसंघ द्वारा दो दिवसीय ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मंगलवार को संध्या प्रभु की महाआरती के बाद जावरा के प्रसिद्ध जैन विधिकारक एवं संगीतकार मनीष मेहता एवं ग्रुप के द्वारा प्रभु भक्ति में समा बांध दिया इसी बीच श्रीसंघ के नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा भी प्रभु भक्ति में सांस्कृतिक नृत्य की शानदार मनमोहक प्रस्तुतियां दी । बुधवार को श्रीसुविधिनाथ जिनालय एवं गुरूमन्दिर की ध्वजा के मुख्य लाभार्थी बाबूलाल जी जितमलजी बोहरा परिवार के घर से ध्वजा का पूजन कर श्रीसंघ की उपस्तिथि में ढोल धमाकों के साथ भव्य जुलूस निकाला गया जुलूस में अखिल भारतीय राजेन्द्र जैन नवयुवक,महिला परिषद ,तरुण परिषद, बालिका परिषद ने ड्रेस कोड में शिरकत कर मूलनायक श्री सुविधिनाथ दादा व गुरुदेव के जयकारों से नगर गुंजायमान कर दिया। जुलूस मैन रोड से आज़ाद गेट होकर मन्दिरजी पर पहुचा यहां पर विधिकारक मनीष मेहता एवं ग्रुप द्वारा संगीतमय प्रातः स्नात्र पूजा ,सत्तर भेदी पूजन सम्पन्न करवाकर दोनों जिनालयों पर लाभार्थी परिवार द्वारा ध्वजा की विधि करवाकर ध्वजा चढ़वाई गई।इस अवसर पर प्रातः नवकारसी एवं स्वामीवत्सल्य का लाभ ध्वजा के लाभार्थी परिवार बाबूलाल जी जितमलजी बोहरा परिवार की ओर से लिया गया।

फ़ोटो 01 रात्रि में प्रभु भक्ति के बीच रंगारंग प्रस्तुति देती बालिकाएं।

फ़ोटो 02 ध्वजा के जुलूस में शामिल श्री संघ।

फ़ोटो 03 जिनमंदिर जी मे पूजन करवाते विधिकारक।

फ़ोटो 04 जिनमंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाते लाभार्थी परिवार।






टिप्पणियाँ