सांवेर विधान सभा क्षेत्र में 105 नल जल योजनाएँ स्वीकृत, जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट के प्रयासों से 83 करोड़ 25 लाख रुपये लागत की योजनाओं से पहुँचेगा घर-घर पानी

इंदौर


 जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों से सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 105 नल-जल योजनाएं मध्य प्रदेश शासन द्वारा स्वीकृत की गई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री एदलसिंह कंसाना ने योजनाओं की स्वीकृति का पत्र मंत्री श्री सिलावट को प्रेषित किया है।


 उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा हर घर में नल से जल दिये जाने हेतु "जल जीवन मिशन" योजना प्रारंभ की गयी है। जल जीवन मिशन" योजना के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे ग्रामीणों को घर पर ही नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके तथा उन्हें दूर से पानी लाने की समस्या से मुक्ति मिल सके। वर्तमान में कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के चलते घर में ही नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होने से सामाजिक दूरी का भी पालन के साथ ही साथ इस महामारी से बचाव हो सकेगा।


 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा "जल जीवन मिशन" योजना के अंतर्गत सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 105 नलजल योजनाएँ स्वीकृत की गयी हैं। इस योजना पर लगभग 83 करोड़ 25 लाख करोड़ रूपये स्वीकृति की गयी है। जिन ग्रामीण क्षेत्रों को "जल जीवन मिशन" योजना से लाभान्वित किया गया है, उनमें सेमलिया रायमल, झालरिया, अम्बामोलिया, उण्डेल, पानोड़, खुड़ैल बुजुर्ग, चौहानखेड़ी, बेगमखेड़ी, कम्पेल, पिवड़ाय, बुढ़ानिया, बाल्याखेड़ी, शकरखेड़ी (हरनखेड़ी), सुल्लाखेड़ी, सिंधीबड़ौदा, मोरोदहाट, खुडैलखुर्द, हांसाखेड़ी, बुरानाखेड़ी, भांग्या, पुवार्डा जुनार्दा, खलखला, बालरिया, बड़ोदिया खान, नागपुर, गवला, कांकरिया पाल, बरलाई जागीर, कदवाली खुर्द, किठौदा, बड़ोदिया एमा, लक्ष्मणखेडी, कजलाना, डकाच्या, चित्तौड़ा, बदरखा, हिंडोलिया, खामोद अंजना, कटक्या, मुकाता, मुरादपुरा, धतुरिया, कदवाली बुजुर्ग, जाख्या, फरसरपुर, चिमली, शाहदा (शाहना), कायस्थखेड़ी, टोड़ी, मण्डलावदा, जामोदी, गारीपिपल्या, ढाबली, मगरखेड़ी, मांगलिया सड़क, बालोदा टाकुन, खजुरिया, मगरखेड़ा, बीबीखेड़ी, मन्डोत, अलवासा, जेतपुरा, सोलसिन्दा, दर्जीकराड़िया, पलासिया, लसुड़िया परमार, गुलावट, बसान्द्रा, पंचदेहरिया, पूवार्डा डाई, तराना, सिलोटिया, रतनखेड़ी, सेमल्याचाउ, खण्डेल, खत्रीखेड़ी, उपड़ीनाथा, निगनोटी, खराड़िया, मुण्डला जेतकरण, असरावद बुजुर्ग, अरनिया, बरोदा दौलत, फली, आशाखेड़ी, रामूखेड़ी, जानी, अजनोद, हतुनिया, सिन्नौद, खामोद कामलिया, कांकरिया बोर्डिया, हरियाखेड़ी, सगवाल, बलघारा, पीरकराड़िया, दयाखेड़ा, देवली, बुढ़ी बरलाई, मांगलिया अर्निया, बरोदापंथ, पीतावली, कछालिया, सतलाना, मालीखेड़ी और बुढ़ानियापंथ शामिल हैं।


टिप्पणियाँ
Popular posts
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ मैटी का इंदौर में मनाया जन्मदिन, डॉ मैटी नें 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया
चित्र
देवली बालक छात्रावास में बच्चों में मोबाईल को लेकर हुआ था झगड़ा उसी से आहत होकर छात्र ने की आत्महत्या, गुसाई परिजनों ने घेरा हॉस्टल
चित्र
Mistral Unveils AI Enabled Direct RF family of Products Powered by Altera’s latest Agilex™ 9 FPGAs and SoCs
चित्र
Indian Temple which Deserves Much More than Leaning Tower of Pisa, One of the Seven Wonders
चित्र
पत्रकार लोकेंद्र सिंह थनवार लगातार छठी बार अध्यक्ष चुने गए, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ इंदौर जिला इकाई की 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का नवगठन
चित्र