महू के डॉक्टर त्रिवेदी हुए चारों वेदों में पारंगत, उज्जैन के सांदीपनी आश्रम से मिली उनको यह गरिमामयी डिग्री

 शहर के डॉ.पऺ.अरुण कुमार त्रिवेदी ने भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत संचालित महीर्षी सान्दीपनि राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठानम, उज्जैनी म,.प्र. से हिन्दू सनातन धर्म के चारों *वेदो* व भारतीयों की धर्म संस्कृति के ज्ञान व प्रचार प्रसार के लिये *वेदनिपुण* पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण किया‌ ।  


ज्ञातव्य है कि पंडित अरुण त्रिवेदी भारत संचार निगम लिमिटेड महू में डिप्लोमा इंजीनियर रहे हैं। पण्डित त्रिवेदी ने ज्योतिष विद्या पर शोध कर, पी. एच्. डी. कर महू को गौरवान्वित किया है।


पंडित त्रिवेदी की इस उपलब्धि पर विधुत कम्पनी के कार्यपालन यंत्री श्री राजेश माहौर, राम ढोली, व्यवसायी दमोदर खंडेलवाल, दिनेश ढोली, अशोक परदेशी, नितिन इंगले ,पीयूष त्रिवेदी आदि ने बधाई दी।



टिप्पणियाँ