काफी कशमकश के बीच पूर्व विधायक के पुत्र उत्तमपाल सिंह पर कांग्रेस ने लगाई मोहर, पूर्व विधायक नारायण पटेल और उत्तमपाल के बीच होगा रोचक मुकाबला

ओंकारेश्वर ( ललित दुबे ) मांधाता विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस भाजपा में अब होगा कड़ा मुकाबला काफी कशमकश के बाद भोपाल एवं नई दिल्ली में हुए घमासान के बात पूर्व विधायक ठाकुर राजनारायण सिंह पुरानी हवेली के पुत्र मांधाता यूथ कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम पाल सिंह को हाईकमान ने हरी झंडी देते ही मांधाता विधानसभा क्षेत्र में युवाओं में जोश एवं उत्साह देखने को मिला सूची जारी होते ही रेलिया एवं फटाके की आवाज से विधानसभा क्षेत्र गूंजने लगी कांग्रेश के सामने लड़ेगी कांग्रेश__ _ कांग्रेश के टिकट पर विजय श्री का ताज पहने पूर्व विधायक नारायण पटेल में कांग्रेस द्वारा तवज्जो नहीं दिए जाने के चलते दिए इस्तीफे के बाद लोगों में चर्चा जोरों पर है कि दोनों ही कांग्रेस के हैं कांग्रेस के सामने कांग्रेस लड़ेगी भाजपा में शामिल होने के बाद नारायण पटेल को बनाया भाजपा ने अपना प्रत्याशी ___ भारतीय जनता पार्टी द्वारा मांधाता विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नारायण पटेल के इस्तीफे के बाद भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा द्वारा मांधाता विधानसभा क्षेत्र का उम्मीदवार घोषित कर दिया था मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने नारायण पटेल के पक्ष में पुनासा में पिछले दिनों आम सभा लेकर करोड़ों की घोषणाएं भी कर दी पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने ओकारेश्वर नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत लोगों को पट्टे वितरण तथा मद्द परिवर्तन की लंबित मांग को मोहर लगा दी मांधाता विधानसभा में अब होगा रोचक मुकाबला ___ पूर्व विधायक ठाकुर राजनारायण सिंह के पुत्र उत्तम पाल एवं पूर्व विधायक भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल के बीच अब होगा रोचक मुकाबला इसको लेकर कांग्रेश भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर प्रारंभ होगा लंबे समय से ठाकुर राजनारायण सिंह एवं उत्तम पाल सिंह विधानसभा क्षेत्र में टिकट लाने के लिए प्रयास कर रहे थे। अरुण यादव के चेले पटेल ने कांग्रेस से त्यागपत्र देने के बाद यादों की छवि पर पड़ा असर ___ अरुण यादव के खास समर्थक एवं चेले नारायण पटेल के विधायक एवं कांग्रेस से त्यागपत्र देने के बाद यादव की छवि पर अच्छा-खासा पड़ा असर किंतु कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव हमेशा कहीं ना कहीं टिकट वितरण में आखरी बाजी मारते रहे किंतु इस बार उनका पासा उल्टा हो गया अरुण यादव के खास समर्थक एवं उनके चेले नारायण पटेल ने मांधाता विधानसभा क्षेत्र में विधायक बनने के बाद त्यागपत्र देने के बाद भोपाल से लगाकर दिल्ली तक पूर्व सांसद अरुण यादव की छवि पर अच्छा खासा असर देखने को मिला काफी कशमकश के बाद भी हवेली पहुंचा टिकट____ इस वर्ष के होने वाले उपचुनाव में भी फिर अरुण यादव ने हवेली में टिकट ना जाए इसलिए प्रयास कीए किंतु नारायण पटेल के बागी होने के बाद अरुण यादव को मुंह की खाना पड़ी और कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा किए गए सर्वे में हर व्यक्ति की मांग हवेली एवं ठाकुर राजनारायण सिंह या उनके पुत्र उत्तम पाल सिंह जी अंतिम मुहर की मांग उठी जानकार सूत्रों ने बताया कि पुर्व विधायक नारायण पटेल के सामने पुर्व विघायक राज नारायण सिंह टिकट पर अंतिम मुहर लग चुकी थी किंतु राज नारायण सिंह ने कहा मेरे पुत्र उत्तम पाल को टिकट दे वे काफी कशमकश चली बहस के बाद अंतिम मोहर उत्तम पाल सिंह पर लगी मांधाता विधानसभा क्षेत्र में अब रोचक मुकाबला होगा जो प्रदेश व केंद्र की निगाहें भी लगभग 27 विधानसभा में महत्वपूर्ण मांधाता ही रहेगी



टिप्पणियाँ