मांधाता विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में कांग्रेस भाजपा पूरी ताकत झोकेगी-त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

ओकारेश्वर ( ललित दुबे ) मध्यप्रदेश में मांधाता विधानसभा क्षेत्र अभी से सुर्खियों में है इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेश पार्टी होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने तो मांधाता विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर दिशा निर्देश दे दिए तथा पर्यवेक्षक भी बना दिए हैं प्रदेश के पूर्व भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने 15 अगस्त को ओकारेश्वर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर गुटबाजी भुलाकर एक मत होकर चुनावी तैयारी प्रारंभ करने के कड़े निर्देश एवं चेतावनी तक दे डाली टिकट किसे मिलेगा इस पर मंथन करने की बजाय प्रत्याशी को कैसे जीताया जाए इस पर मनन करने को कहा है आगामी दिनों में उपचुनाव की तैयारी जोरों पर मांधाता विधानसभा में दावेदार सक्रिय__


चौपाल चौपाल राजनीतिक सरगर्मी शुरू हो चुकी है राजनीति माहौल गरमाता हुआ नजर आ रहा है


अभी दोनों पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है उम्मीदवार घोषित होते ही राजनीति माहौल कोविड-19 को मात देता हुआ एकदम चरम पर पहुंच जाएगा क्या होगा यह तो आने वाला वक्त तय करेगा


भाजपा की ओर से मांधाता__ विधानसभा के पूर्व उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर चुनावी समर में उतर चुके हैं और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है


मांधाता की राजनीति पर चर्चा की गई तो उन्होंने स्पष्ट कहा टिकट तो मैं आखिरी समय तक मांगता रहूंगा संगठन जो आदेश देगा उसका पालन किया जाएगा पूर्व दिवंगत विधायक लोकेंद्र सिंह तोमर पुत्र विजय बहादुर सिह तोमर तथा उनके परिवार में टिकट को लेकर पार्टी कार्यकर्ता आलाकमान से तोमर परिवार को टिकट देने की पुरजोर मांग कर रहे हैं


मांधाता के पूर्व विधायक नारायण पटेल कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में आए हैं मांधाता से नारायण पटेल को भाजपा टिकट देगी यह तो तय माना जा रहा है भाजपा में युवाओं की बात करें तो ग्रामीण क्षेत्र के सांसद के खास समर्थक युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्याम मोरे का नाम चर्चाओं में हैं


 


            कांग्रेस पार्टी में उम्मीदवारों की लिस्ट काफी लंबी नजर आ रही है___


मांधाता विधानसभा में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव का नाम आते ही राजनीतिक गलियारे में उथल-पुथल का माहौल निर्मित होता दिखाई दे रहा है अरुण यादव गुर्जरों का समर्थन करते हैं उनके चेले नारायण पटेल के लिए एड़ी से चोटी तक जोर लगाकर विधायक बना दिया एन वक्त पर नारायण पटेल पार्टी बदल ली तो दुखी अरुण यादव ने फिर मांधाता विधानसभा में अपने खास समर्थक गुजर नेता दशरथ पटेल स्वयं को लड़ने के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी है


यादव के मांधाता में उम्मीदवार बनने की अटकलें तेज हो गई है अगर अरुण यादव मांधाता से अपनी उम्मीदवारी अगर नहीं करते हैं तो मांधाता विधानसभा में प्रथम पायदान पर पूर्व विधायक ठाकुर राज नारायण सिंह या पुत्र कुंवर उत्तम पाल सिंह पुरनी प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं खंडवा कांग्रेस के दिग्गज नेता अवधेश भाई सिसोदिया एवं अमिताभ भाई मंडलोई मांधाता में अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं और जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है


साफ-सुथरी छवि के मांधाता के कांग्रेस नेता नारायण सिंह तोमर गजेंद्र सिंह सोलंकी मंडी डायरेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान ने अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं और उन्होंने भी जनसंपर्क शुरू कर दिया है


दोनों दल भाजपा कांग्रेस बारीकी से मंथन कर रही है अब देखते हैं इस पूरे मंथन में कौन उम्मीदवार बनकर आता है यह तो आने वाला समय ही तय करेगा हमारे मांधाता क्षेत्र के सूत्र बताते हैं कि कांग्रेश भाजपा दोनों दलों भीतरी घात का खतरा अभी से दिखाई देने लगा है आलाकमान को जो फैसला करना है वह लगभग कर चुकी है अगर नारायण पटेल को भाजपा ने टिकट दिया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव जरूर सामने लड़ेंगे तो पूर्व विधायक राजनाथ सिंह मैदान में जरूर उतरेंगे मांधाता विधानसभा क्षेत्र में घमासान के दौरान त्रिकोणीय संघर्ष की संभावना अब तेज होने लगी है जो चर्चा का विषय बनी है _? ठाकुर राजनारायण सिंह मांधाता विधानसभा क्षेत्र में काफी समर्थक हैं उत्तम पाल सिंह ने प्रचार प्रारंभ कर भी दिया है लोगों की पसंद बन चुके हैं ऐसा कोई गांव नहीं इस गांव में उत्तम पाल एवं ठाकुर राजनारायण सिंह को कोई जानता नहीं कुल मिलाकर मांधाता विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को मंथन करने की आवश्यकता है



 


टिप्पणियाँ