कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी ने किए ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन


ऑकारेश्वर ( ललित दुबे ) मांधाता विधानसभा क्षेत्र की सीट पर उपचुनाव को लेकर दोनों दलों में घमासान प्रारंभ हो गया है जहां एक और भाजपा ने प्रत्याशी घोषित करते ही नारायण पटेल सिंगाजी पहुंचे तो वही कांग्रेश ने उम्मीदवार घोषित नहीं किया पर लगभग ठाकुर राजनाथ सिंह का नाम तय माना जा रहा है गुरुवार ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचे पूर्व विधायक ठाकुर राजनारायण सिंह ने भगवान के दर्शन कर क्षेत्र के उज्जवल भविष्य एवं कांग्रेस को प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में सभी सीटों पर पूर्ण बहुमत से पूरे उपचुनाव में विजय श्री दिलाने का आशीर्वाद मांगा। पत्रकारों से चर्चा में राज नारायण सिंह ने कहा कि मैंने ओकारेश्वर से जब जब जो जो मांगा उन्होंने दिया हैं भगवान ओमकार निराकार है ठाकुर राजनाथ सिंह परिवार को टिकट दिए जाने का आशीर्वाद भी लिया आप ने आगे कहा कि लॉकडाउन के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है और तकलीफ इस बात की है कि ओकारेश्वर की नगरी में रहने वाला है प्रत्येक व्यक्ति भोलेनाथ के खाते में पेट भरता है यहां पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ब्राह्मणों को पूजन की अनुमति देना चाहिए ब्राह्मणों के साथ अन्याय है क्योंकि बड़े शहरों बॉम्बे दिल्ली मैं होटल की परमिशन देते हैं तो ओकारेश्वर में क्यों नहीं दे रहे पंडितों के लिए भी पूजा पाठ की व्यवस्था आपके नियम कानून की व्यवस्था के साथ होना चाहिए यहां हजारों लोग में आते हैं नाविक को भी प्रकार राहत नही दि क्षेत्र में सोयाबीन की फसल समाप्त हो गए हैं निमाड़ में रहने वाले हैं कपास के काले घेटे पड़ रहे हैं सोयाबीन की फसल समाप्त हो गई उस में वायरस आ गए समाप्त हो गई भू राजस्व संहिता एमपीएलआरसी आरबीसी 696 प्रोविजन है कि आई हुई फसल नष्ट होती है तो सर्वे कराए जावे उत्तम पाल ने चिट्ठी लिखी है सर्वे कराएं और लोगों के प्रकरण बनाएं और दिल्ली की सरकार पैसा देती है लोगों को पैसे दे ओकारेश्वर तीर्थ नगरी है लगभग 10,000 से अधिक वोट है यहां रह रहे हैं प्रजातंत्र में प्रजा मालिक होती है जो लोग यहां रह रहे हैं वह जितने लोग भोलेनाथ के सहारे है पर पूरी दुनिया इनके सहारे हैं वर्षों से यहां का बंदोबस्त नहीं किया गया करा लेवें दुनिया में सारे उपाय हैं इंदिरा सागर परियोजना ओकारेश्वर परियोजना की मेहनत करके फॉरेस्ट लैंड में काम कर आए लोगों को उनका अधिकार मिलना चाहिए मेरा तो हमेशा प्रयास रहा है चुनाव आएगा बदल बना रोटी बना देंगे चुनाव हुआ कि सब गायब हो जाएगा लोगों को पट्टे से लगाकर बंदों बस नजूल से लगाकर अधिकार मिलना चाहिए जरूरत पड़ी तो जमीन पर लड़ाई लड़ना पड़ेगी उपचुनाव में हमने तो टिकट मांगने की बात नहीं की उपचुनाव में टिकट मांगा नहीं जाता जनरल चुनाव नहीं है बायोडाटा दिया जाता है हमारे यहां हम कांग्रेस परिवार के लोग हैं कुल मिलाकर चुनाव लड़ने से लड़ाने वाला मजबूत हो कमलनाथ जी को कहा है हम शानदार विजय दिलाएंगे किसी युवा को टिकट दे नौजवान को बढ़ाओ नौजवान का जमाना आ गया है हम तो कांग्रेस के बंदे लोग हैं पुराने लोग साथ में हैं कांग्रेस को ताकत से विजय मिलेगी प्रजातंत्र के साथ में प्रजा की हत्या करने का प्रयास किया है खरीदी बिक्री हुई है ऐसे लोगों को जानता ही नहीं बक्से की इतिहास बना देगी मांधाता जब से देश आजाद हुआ जब से ऐसी स्थिति मांधाता कि नहीं हुई स्थिति होगी पब्लिक को भ्रमित नहीं कर सकता प्रदेश उपचुनाव में 25 सीट पर जो खरीदी हुई है वहां मजबूती के साथ कांग्रेश विजय होगी राज नारायण सिंह ने कहा मैं जमीन पर हूं प्रमुख मुद्दा मेरा जीवन में लोगों की सेवा रही है विकास की बात करें तो मांधाता विधानसभा क्षेत्र में विकास की प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट है


टिप्पणियाँ