ग्राहको को हलाल सर्टिफाईड वस्तुओ का करना होगा बहिष्कार-श्री दिनकर सबनीस

अ. भा. ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ( केन्द्र दिल्ली ) ने महू जिले के कार्यकर्ताओं के सम्बोधित करते हुए बताया कि जिस प्रकार हमारे द्वारा खरीदी गई चीनी वस्तु ही सीमा पर खड़े हमारे सैनिकों के सीने मे उतरने वाली गोली खरीदने का पैसा चीन को देती है। इस कारण हमे चीनी वस्तु का सम्पूर्ण बहिष्कार करना चाहिए। जो अब समाज समझ भी रहा है ओर बहिष्कार कर भी रहा है। वैसा ही बहिष्कार हमे हलाल सर्टिफाई वस्तुओं का भी करना होगा। इसके पीछे कारण यह है कि यह सर्टिफिकेट सरकार द्वारा नही दिया जाता इसे कुछ *इस्लामिक संस्था (NGO) यह सर्टिफिकेट देती है ओर उसके बदले मे मोटी राशि लेती है। उस राशि को वह आतंकवाद फैलाने या शाहिन बाग आदि अन्य राष्ट्र विरोधी कार्यो मे लगाती है।* हलाल सर्टिफिकेट का सम्बन्ध केवल मांसाहार से नही है क्योंकि अरब देशो मे बेचा जाने वाला पंतजलि आटा या अन्य सामान भी हलाल सर्टिफाईड होना आवश्यक। अतः इस बहुत बड़े षड़यंत्र को हमे समझना होगा ओर लोगो को भी समझाना होगा। 


 


इस अवसर पर मालवा प्रांत प्रचार प्रमुख श्री डॉ. दिलीप देशपाण्डे ने महू जिला , महू नगर (शहरी क्षेत्र) तथा महू तहसील ( ग्रामिण क्षेत्र ) की कार्यकारणी की घोषणा की जो इस प्रकार है। *जिला कार्यकारणी* अध्यक्ष _श्री श्रीकुमारन् नायर , उपाध्यक्ष _ श्रीमती मंजू चौहान , उपाध्यक्ष - श्री कमलकांत भालेवाड़ीकर , सचिव - श्री शेखर चौधरी , सह सचिव - श्री संतोष सिंह ठाकुर , कोषाध्यक्ष _ श्री डॉ विनोद मिश्र , प्रचार प्रमुख- श्री चेतन सिंह यादव  


कार्यकारणी सदस्य 


श्री संजय पालकर , श्री पंकज पाठक , श्री पुरुषोत्तम जोशी , श्री दिनेश पंचोली ।


*महू नगर कार्यकारणी*


अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल , 


उपाध्यक्ष श्री प्रशान्त तलेगांवकर , उपाध्यक्ष श्री विजय भाभर , सचिव श्री आनन्द मिश्रा , सह सचिव श्री उमाशंकर सैनी ,


प्रचार प्रमुख श्री हरीश चौधरी , सह प्रचार प्रमुख श्री हिमान्शु चोरसिया , महिला जागरण प्रमुख श्रीमती सारीका कौशल , सह महिला जागरण प्रमुख श्रीमती ललिता जी इवनाती , पत्रिका प्रमुख श्री नवीन पंवार


कार्यकारणी सदस्य _


श्री कृष्णा कश्यप , श्री राजकुमार कौशल ,श्री नीरज जादौन


*तहसील कार्यकारणी*


अध्यक्ष श्री डॉ. विनोद मिश्रा , उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र भादविया , उपाध्यक्ष श्री गोकुल सिंह सोलंकी , सचिव श्री दीपक वर्मा , सह सचिव श्री महेन्द्र सिंह तंवर , प्रचार प्रमुख श्री विनय मुकाती , सह प्रचार प्रमुख श्री गोपाल आंजना , पत्रिका प्रमख श्री जुगलकिशोर आंजना , महिला जागरण प्रमुख श्रीमती सविता कौशल


कार्यकारणी सदस्य _


श्री पप्पु चौहान , श्री रामचरण यादव , श्री मिलिन्द मुजुमदार , श्री रतनलाल वर्मा , श्री इन्दर सिंह तंवर , श्री संतोष पाटीदार


कार्यक्रम के प्रारम्भ मे श्रीमती मंजू चौहान ने ग्राहक गीत प्रस्तुत किया । अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के बाद संगठन मंत्र का वाचन श्री प्रथमेश कौशल ने किया। अतिथियों का परिचय श्री आनन्द मिश्र ने कराया। कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए प्रांत सचिव श्री मुकेश कौशल ने बताया कि विगत पांच छ: वर्षों से ग्राहक पंचायत महू मे भी ग्राहक जागरण के माध्यम से शोषण मुक्त समाज निर्माण मे लगी है। सतत् चलते कार्य से अनेक नये लोग भी संगठन से जुड़े है। अनेक नये क्षेत्रों मे ग्राहक पंचायत पहुँची है। इस कारण टीम का विस्तार करना आवश्यक था। जिससे हम अधिक से अधिक लोगों की सहायता कर सकें। इस कारण यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री शेखर चोधरी ने किया। आभार श्री श्रीकुमारन् नायर ने माना।


इस अवसर पर विशेषरूप से सर्वश्री राधेश्याम यादव , राजेश मिश्रा , बहादुर सिह राजपूत , सुहास पुण्डलिक आदि उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ