धार जिले के बदनावर थाने का पिछले कुछ वर्षों में बिल्कुल कायाकल्प हो चुका है. आज अगर उस पर नजर डाली जाए तो यह थाना परिसर संभवत प्रदेश के किसी भी अन्य थाने के परिसर से कई गुना अच्छा बन चुका है.
चाहे भवन के लिहाज से देखा जाए या फिर वहां पर जुटाई गई अन्य सुविधाओं के लिहाज से, हर मायने में यह थाना बिल्कुल अलग दिखता है.
ऐसी उम्मीद है कि आने वाले समय में प्रदेश भर के अधिकारियों को बदनावर थाने सिर्फ इसलिए भेजा जाएगा ताकि वे यहां का अध्ययन करके वही सारी बातें हैं अपने संबंधित थानों में लागू कर सके.

addComments
एक टिप्पणी भेजें