कोरोना महामारी के मद्देनजर सर्कार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का उल्लंघन करने वालों पर महू एसडीएम अभिलाष मिश्रा के नेतृत्व में वृहद् स्तर पर चालानी कार्यवाही की गई. उक्त कार्य के लिए मिश्रा ने छः टीमें बनाई और इन टीमों को महू शहर, मानपुर, महूगांव, कोदरिया, सिमरोल और किशनगंज इलाकों में सुबह से ही रावण किया गया. साडी टीमों ने मिलकर 43 दुकानदारों और 183 लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन के चालान बनाये. दुकानदारों के खिलाफ चालान इसलिए बनाये गए क्योंकि उन्होंने अपनी दुकान पर न तो सैनिटायजर रखे थे, न ही दुकान मालिक और कर्मचारियों ने मास्क पहन रखे थे. दुकान मालिकों से 21500 तथा लोगों से 18800 रूपए चालान के रूप में वसूले गए.
श्री मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रकार से चालानी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी जिससे लोग इस महामारी की भयावहता को समझ जाएँ.
addComments
एक टिप्पणी भेजें