"कलकत्ता से लंदन"- यह था दुनिया का सबसे लंबा बस रूट

क्या आप जानते हैं........... 


कि कौन सा था दुनिया का सबसे लंबा बस रूट तो आपके लिए प्रस्तुत है यह रोचक जानकारी कि दुनिया का सबसे लंबा बस रूट था कोलकाता से लंदन तक का बस रूट.


है न आश्चर्य की बात.... 


दरअसल, यह सबसे लंबी बस सेवा शुरू हुई थी 15 अप्रैल 1957 को और यह बस कोलकाता से चलकर दिल्ली, अमृतसर, वागा बॉर्डर, लाहौर (पाकिस्तान) , काबुल, हेरात (अफगानिस्तान), तेहरान (ईरान), इस्तानबुल (तुर्की), जर्मनी, ऑस्ट्रिया, फ्रांस होती हुई 7900 किलोमीटर का सफर करते हुए लंदन पहुंचती थी.


कमाल की बात यह है कि यह बस 1973 तक बखूबी चलती रही और इसने हज़ारों यात्रियों को कोलकाता से लंदन तथा रास्ते में पड़ने वाले अन्य स्थानो तक पूरी शान और सहूलियत से पहुंचाया.


1957 में इसका किराया 85 पाउन्ड था जो इस बस सेवा के 1973 में बंद होने तक 145 पाउन्ड हो गया था.


अपने पाठकों के लिए इस खबर के साथ उस बस का फोटो और उसके टिकट की प्रति भी प्रकाशित की जा रही है. 


जरा सोचिए अगर फिर से इस तरह की बस सेवा शुरू हो जाती है तो उसका लोगों को कितना फायदा होगा क्योंकि बहुत कम किराए में लोग लंदन और दूसरे यूरोपीय देशों तक पहुंच सकेंगे. हमारा इस खबर को प्रकाशित करने का उद्देश्य यही है कि लोग एक बार फिर से मांग करने लगे कि इस बस सेवा को फिर से शुरू किया जाए.



टिप्पणियाँ