इस शिक्षण संस्थान ने दी फीस मे 20% की छूट

चंद्रशेखर आजादनगर:-बेहतर शिक्षा एवम बेहतरीन शैक्षिणक वातावरण के लिये जिले में अपनी पहचान बना चुके माउंट व्यूव स्कूल के प्रबंधन ने कोविड 19 की महामारी के कारण पालको के समक्ष उत्त्पन्न आर्थिक समस्याओं को ध्यान में रखते हुए और अपनी सामाजिक जिम्मेदारीयो को समझते हुए पालको को राहत देने का निर्णय लिया है ।


 


स्कूल के संचालक कुलदीप सिंह और डॉ रियाज़ शेख ने बताया कि शिक्षा हमारे लिए व्यवसाय नही है ओर इसी भावना को ध्यान में रखते हुए स्कूल प्रबंधन ने शिक्षण सत्र 2020-2021 के सभी तरह के स्कूल शुल्क में 20 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है यह छूट स्कूल के सभी विद्यर्थियों के लिए होगी ।


 


स्कूल प्रबंधन के अनुसार वैश्विक महामारी कोविड 19 के चलते देशव्यापी हुई तालाबन्दी का आमजनो के आर्थिक हालातो पर गहरा प्रभाव पड़ा है । लोगो के काम धंधे बुरी तरह प्रभावित हुए है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्कूल प्रबधन ने पालको को थोड़ी सी आर्थिक सहूलियत देने का निर्णय लिया है ।स्कूल की एकेडमिक डायरेक्टर जुली सिंह ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि कक्षा 1 ली से लेकर कक्षा 10 तक की किसी भी कक्षा में प्रवेश शुल्क नही लिया जाएगा , स्कूल द्वारा इस सत्र में स्कूल फीस में किसी तरह की कोई वर्द्धि नही की गई है ।


 


स्कूल प्रबंधन के इस निर्णय से स्कूल पर लगभग 15 लाख रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा परन्तु कोविड19 की महामारी के दौर में पालको को राहत प्रदान की जा रही है । 


 


इसके पहले भी माउंट व्यूव स्कूल प्रबंधन अपने सामाजिक दायित्वों का तहत विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित होता रहा है । पुलवामा हमले के समय भी स्कूल प्रबंधन ने जिला राहत कोष में आर्थिक योगदान दिया था ।स्कूल प्रबंधन ने बताया कि स्कूल शुल्क की इस कटौती के कारण स्कूल की सुविधाओं में किसी तरह की कोई कमी नही की जाएगी और शासन के निर्देशो का पूर्णतः पालन किया जाएगा ।


फ़ोटो ग्रामीण क्षेत्र में उच्चशिक्षा के लिए पहिचान बना माउंट व्यू स्कूल।



टिप्पणियाँ