धार में नवागत सिविल सर्जन ने स्टॉफ की ली बैठक, दिये निर्देश

धार। नवागत सिविल सर्जन डॉ अनसुइया गवली ने पदभार ग्रहण करने के बाद जिला चिकित्सालय में समस्त स्टॉफ की बैठक ली। बैठक में चिकित्सको को चिकित्सालय में समय पर आने के लिए तथा ड्रेस कोड एवं पहचान पत्र के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए। साथ ही मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने की सलाह दी गई तथा अपने कमरे में रहकर कार्य करने के निर्देश दिये व समस्त चिकित्सकों को प्रतिदिन किए गए कार्य का रिकार्ड रजिस्टर में संधारित किए जाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त चिकित्सको को अपने नाम की सील का समस्त दस्तावेजों में उपयोग करने हेतु कहा गया तथा चिकित्सको को अपना मोबाइल 24 घंटे हमेशा चालू रखने की सलाह दी गई, मोबाइल स्विच ऑफ ना रखने की चेतावनी दी गई। जिला अस्पताल से मरीजों के रेफरल के समय चतुर्थ श्रेणी स्टॉप पर निर्भर ना रहते हुए स्टाफ नर्स को खुद मरीज को एंबुलेंस तक भेजने हेतु निर्देशित किया गया।


         वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना कोरोना वायरस की रोकथाम के संबंध में आइसोलेशन वार्ड, कॉरेन्टीन सेंटर, कोविड-19 आईसीयू सैंपलिंग सेंटर, कंट्रोल रूम, टेलीमेडिसिन इत्यादि की जानकारी चिकित्सकों से ली गई।


         इस अवसर पर डॉ एस के सरल, डॉ जे पी एस ठाकुर, डॉ संजय जोशी, डॉ संजय भंडारी, डॉ के के सोनी एवं जिला चिकित्सालय का समस्त स्टॉफ मौजूद था।



टिप्पणियाँ