देश कल्याण के लिए पूरे माह चलेगा मन्त्र जाप

चंद्रशेखर आजादनगर:- अखिल भारतीय माँ नर्मदा भक्त मण्डल के राष्टीय सयोंजक दिव्यांग उपेन्द्र बाबा सावन में हर वर्ष साधना करते है इस बार यह स्वर्गीय श्रीदुर्गाप्रसाद चौबे स्मृति न्यास , छोटी बरमान घाट नरसिंगपुर पर जनकल्याण के उद्देश्य को लेकर सावन मास की साधना के साथ जाप किया जा रहा है।


*५ लक्ष महामृत्युंजय मन्त्र जप अनुष्ठान*


देश , समाज , परिवार (जवानों के लिये , कोरोना योद्धाओं के लिये ओर स्वयं के परिवार के लिये ) के कल्याणार्थ *महामृत्जुंजय मन्त्र* जाप का अनुष्ठान भी पूरे सावन माह में प्रतिदिन कर रहे है । आपने अपने नर्मदा भक्तो से आग्रह किया है वे भी अपने घरों पर ३ माला प्रतिदिन करे ।


*ॐ त्र्यम्बकं यजा महे सुगन्धिम* ......... *मृत्योर्मुक्षीय् मामृतात्*


१ . सेनिको के लिये :- है विश्वेश्वर विश्व की रक्षा करे ।


१ . समाज के लिये :- है महंकालेश्वर कोरोना योद्धाओं की रक्षा करे ।


१ . परिवार के लिये :- है नर्मदेश्वर परिवारो की रक्षा करे ।


 इस अनुष्ठान में जुड़कर देश , समाज और परिवार के लिये भुतभगवान महांकाल से सब की समृद्धि के लिये कामना करें ।


उक्त अभियान में अभी तक 5 प्रदेश गुजरात , महाराष्ट्र , उत्तरप्रदेश , राजेस्थान और मध्यप्रदेश के 16 जिलो के लगभग 105 परिवार के 445 भक्त जुड़े है ।


अपने जिले में अभीतक इस अभियान में श्रीमति रेखा जितेंद्र मकवाना अलीराजपुर , श्रीमती पूनम मनोज सविता , वैशाली अमित गुप्ता, श्रीमती आशुतोष पंचोली ,श्रीमती प्रभा रामानुज शर्मा सोंडवा , श्रीमती भीमाभाई खराड़ी आजादनगर, श्रीमती कल्पना धर्मेंद्र जायसवाल ,श्रीमतीशरम्बाई हरिसिंह जमरा , श्रीमती ज्योति विनीत कायत , श्रीमती सपना यशवंत जैन, श्रीमती रूपा मनीष जोशी जोबट , श्रीमती अनुसूया गोवर्धन असोरिया , श्रीमती सुशीला सुनील श्रीवास्तव ,श्रीमती मोनिका नीलेश जायसवाल , श्रीमती रंगु ध्यानसिंह चौहान, आदि कार्यकर्ता परिवार सहित जप कर रहे है । माँ नर्मदा भक्त मंडल के जिला सयोंजक ने बताया 15 कार्यकर्ताओ के परिवार के 59 लोगो ने 5100 जाप किये है और लगभग पूरे माह में 51हजार करेंगे ।


आज 


उक्त जानकारी श्रीमती अनुसूया असोरिया (जोबट) ने दी ।


फ़ोटो 01 जाप करते अखिल भारतीय माँ नर्मदा भक्त मण्डल के राष्टीय सयोंजक दिव्यांग उपेन्द्र बाबा ।



टिप्पणियाँ