चंद्रशेखर आजादनगर के वार्ड 10 में माँ और बेटी निकली पॉजीटिव, कन्टेन्टमेंट एरिये को किया सील

स्वाथ्य विभाग ने हिस्ट्री अनुसार 11 लोगो के लिए मोके से सेम्पल


एस डी एम ने निर्देश दिए कन्टेन्टमेंट एरिये में मज्जिद में अन्य बहारी व्यक्ति नमाज अदा नही करेंगे।


चंद्रशेखर आज़ाद नगर:- चंद्रशेखर आज़ाद नगर में कोरोना ने लगातार दस्तक देना शुरु कर दिया है । विगत दिनों ग्राम छोटी करेटी में एक बालक की कोविड-19 रिपोर्ट आने के बाद चंद्रशेखर आज़ाद नगर में नगर परिषद के ठेकेदार 27 वर्षीय युवक की कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी । गुरुवार को नगर के वार्ड क्रमांक 10 मस्जिद मोहल्ले में रहने वाली 48 वर्षीय महिला व उसकी 17 वर्षीय बेटी की भी कोविड-19 की रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद नगर में दहशत का माहौल बन गया है। प्रशासन ने मौके पर पहुच कर कन्टेन्टमेंट एरिये में सेनेटाइजर का छिड़काव करवाया व सील करवाया गया।तहसीलदार यशपाल मुझाल्दा ने बताया कि कोविड -19पॉजिटिव महिला व लड़की की ट्रेवल हिस्ट्री से ज्ञात हुआ कि वे दाहोद गुजरात इलाज के लिए गए थे। स्वाथ्य विभाग ने मौके से हिस्ट्री अनुसार सम्पर्क 11 लोगो के सेम्पल लिए गए।


   प्रशासन के आदेश के चलते चंद्रशेखर आज़ाद नगर में ना ही सोश्यल डिस्टेन्स का पालन हो रहा है नाही लोग मुह पे मास्क लगा कर रख रहे है नगर में 16 जुलाई से कलेक्टर के आदेश के बाद भी बाजार में दुकानो पर भीड़ भाड़ जमा रहने लगी है । कोरोना के चलते नगर में सार्वजनिक स्थानों पर नगर में सेनेटाइजर का छिड़काव भी अतिआवश्यक है ।


एस डी एम ने कन्टेन्टमेंट एरिये का किया निरिकक्षण


दोपहर को एस डी एम महेश बड़ोले ने मज्जिद मोहल्ले में कोविड-19 पॉजिटिव के घर का निरीक्षण कर कन्टेन्टमेंट एरिये को भी देखा और तहसीलदार ,यशपाल मुझाल्दा, को निर्देश दिए कि दोनों मज्जिद में कन्टेन्टमेंट एरिये में होने से पूर्व से ही मज्जिद में मौजूद धार्मिक क्रिया करवाने वाले लोगो के अलावा बहार से अन्य किसी भी व्यक्ति को मज्जिद में प्रवेश नही करने दिया जाए।व मज्जिद में एकत्र होकर नमाज अदा नही की जाएगी।


फ़ोटो 01 वार्ड 10 मज्जिद मोहल्ले कन्टेन्टमेंट एरिये का निरीक्षण करते एस डी एम महेश बड़ोले।


फ़ोटो 02 कन्टेन्टमेंट एरिये को सील करवाते तहसीलदार यशपाल मुझाल्दा ।


फ़ोटो 03 वार्ड 10 में कोविड-19 पॉजिटिव मरीज का घर।



टिप्पणियाँ