इंदौर महू से आकाश कोहली की रिपोर्टदि
महू 2 जून 2020.
मानपुर में आदिवासी सामाजिक संगठनों ने कोरोना महामारी के चलते महाराष्ट्र व गुजरात से चलकर उत्तर प्रदेश बिहार जाने वाले गरीब मजदूर किसानों को पिछले दो महीनों से अधिक समय से निःशुल्क भोजन व पानी के साथ आवश्यक सामग्री वितरण कर रहे हमारे ऐसे योद्धाओं से मिलने पहुँचे मनावर विधायक एवं जयस राष्ट्रीय संरक्षक हीरालाल अलावा जी ,इंदौर जयस प्रेसिडेंट रविराज बघेल, मनावर जयस प्रेम पटेल अनिल परमार बड़वान्या जयस सुरेश मण्डलोई ने मानपुर की समस्त टीम से मुलाकत की उनके इस नेक कार्य के लिए प्रोत्साहित कर धन्यवाद दिया । मानपुर के सामाजिक संगठनों ने मानपुर में आदिवासी महामानव टंट्या मामा की मूर्ति की स्थापना को लेकर भी चर्चा हुई ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें