सरकारी दुकानों से बखूबी हो रहा है राशन का वितरण, गलतफहमी के कारण दुकानों पर लग रही अनावश्यक भीड़

ओंकारेश्वर ( नि प्र ) पुनासा तहसील के अंतर्गत ओकारेश्वर नगर परिषद के 15 वार्डों में तीन दुकानें सहकारी उचित मूल्य दुकान ओकारेश्वर में संचालित होती है  जिसके अंतर्गत  ब्रम्हपुरी क्षेत्र .की दुकान में 5 वार्ड  बालवाड़ी  क्षेत्र की दो दुकानों में  10 वार्ड के उपभोक्ताओं को सामग्री दी जा रही है  वितरक  अजय सोलंकी  ने बताया कि ग्राम पंचायत सैलानी के लगभग 182 कार्ड धारियों को 14 मई व प्रत्येक गुरुवार राशन दिया जा रहा है सैलानी पंचायत के ग्रामीण भी सप्ताह में एक बार राशन दुकान पर पहुंचे भीषण गर्मी से बच्चे एवं लाकडाउन का पालन करें इसी प्रकार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ओकारेश्वर की दुकान क्रमांक 1 शुक्रवार शनिवार जहां 423 परिवार लाभान्वित हो रहे हैं क्रमांक दुकान दो बालवाड़ी सोमवार मंगलवार बुधवार 679 कार्ड धारी परिवार  इन दुकान से लाभ ले रहे हैं  प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के चलते ओकारेश्वर संचालित राशन दुकानों में नगर परिषद ओकारेश्वर के राजस्व विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिससे राशन वितरण में असुविधा लापरवाही ना होकर लाक डाउन का पुरी तरह पालन करें किंतु गरीबी रेखा में जीवन यापन कर रहे लोगों को प्रधानमंत्री योजना के तहत 2 माह का 10 किलो चावल निशुल्क वितरण किए जाने से भारी मात्रा में राशन दुकानों पर भीड़ लग रही है तथा अन्य पर्ची धारक लगभग एपीएल परिवार के 800 परिवारों की सूची जिला मुख्यालय खाद्य विभाग को राशन दिए जाने के संबंध में जनप्रतिनिधि, मीडिया कर्मी, गणमान्य नागरिको, पार्षदों द्वारा मांग की जा रही है किंतु अतिरिक्त कोटा नहीं होने के कारण ऐसे परिवारों को राशन नहीं दिए जाने के कारण दुकानों पर अनावश्यक भीड़ लग रही है किंतु खंडवा जिला खाद्य अधिकारी के निर्देश पर तीनों दुकानों पर गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों में लगभग 80% खाद्य सामग्री चावल का वितरण किया गया सभी को लॉक डाउन का पालन किए जाने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं किंतु कुछ लोग पालन नहीं कर रहे हैं जिससे चर्चा का विषय बना हुआ है



टिप्पणियाँ