प्रेसिडेंट पार्क (कोविड केयर सेंटर) इंदौर से 52 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया

स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइंस के बाद प्रेसिडेंट पार्क (कोविड केयर सेंटर) बायपास, इंदौर से 52 पोसिटिव  से सामान्य लक्षणों में आ चुके मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। 


कुछ दिन पहले तक इंदौर से कोरोना को लेकर लगातार चिंता भरी खबरें मीडिया में आ रही थी पर अब पिछले लगभग 15 दिन से लगातार हर रोज कई मरीज जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, अब सामान्य लक्षण आने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा रहे हैं।


ऐसा ही एक अस्पताल है प्रेसिडेंट पार्क होटल बाईपास रोड में बना कोविड केयर सेंटर। यहां से कल 52 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया और उन्हें बाकायदा विदाई दी गई।


इस अवसर पर मरीजों ने अपने अनुभव मीडिया से साझा किए और कहा कि आज अगर वे स्वस्थ हैं तो इसका पूरा क्रेडिट डॉक्टरों की टीम, जिला प्रशासन, मध्य प्रदेश सरकार और भारत सरकार को जाता है।


इस कोविड केयर सेंटर की प्रबंधन टीम में डॉ अश्विनी कुमार (मेडिकल ऑफिसर), डॉ अनुपम श्रीवास्तव (आयुष मेडिकल ऑफिसर) होम्योपैथ, सुश्री रानू मकवाना (फार्मासिस्ट), सुश्री शिवानी पांचाल (स्टाफ नर्स), श्रीमती रजनी भूमरकर (लैब टेक्नीशियन), मुकेश चौहान (पुलिस सहायक) और वी के वर्शी (पुलिस सहायक)  उपस्थित थे।



टिप्पणियाँ