मुरझाए चेहरों पर दिखाई दी खुशी की चमक, कोरोना की जंग जीत कर आए व्यक्तियों का मोहल्ले वालों ने ताली बजाकर का किया स्वागत

कुक्षी शहर हुआ कोरोना संक्रमित मुक्त कोरोना मुक्त नहीं है- शहरवासी सावधानी बरतें, लेकिन कहा आईएस एसडीएम विवेक कुमार ने 


कुक्षी- शहर में बड़े दिनों के बाद शनिवार के दिन सुकून ओर खुशियां एक साथ दिखाई दी।लगातार कोरोना संक्रमण से शहर थक सा गया था हर कोई इस संक्रमण से मुक्ति चाहता था तो शनिवार को शनिदेव की कृपाके चलते आखिरकार लोगो को यह खबर भी मिल गई कि उनका अपना शहर इस वक्त तो कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है जिसे बनाये रखना ही शहर के हर बाशिंदे का अब पहला कर्तव्य है।दूसरी ओर इस खबर से हमारे प्रसाशनिक अमले ने भी राहत की सास ली जो इस कार्य के लिए रातदिन लगा हुआ था।


 बीते दिनों कुक्षी शहर से ही एक साथ 10 संक्रमितोओं की खबर के बाद कुक्षी शहर में कोरोना का भय ज्यादा दिखाई दे रहा था इसके बाद से ही प्रशासन द्वारा कुक्षी शहर में सतर्कता को लेकर सख्ती भी बढ़ा दी थी।


 हर दिन शहर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे लोगों के हाल-चाल को लेकर लोग एक दूसरे से मोबाईल पर चर्चाएं करते थे तो साथ ही ईश्वर से भी प्रार्थना करते थे कि हमारे ऊपर आये इस संकट को दूर करो।


 जब से कुक्षी शहर में आईएएस एसडीएम विवेक कुमार, तहसीलदार सुनील कुमार डावर,बीएमओ नरेंद्र पवैया, थाना प्रभारी कमल सिंह पवार,पीएचई एसडीओ उइके ,मुख्य नगरपालिका अधिकारी रविंद्र बोरदे सहित सड़क पर डटे कोरोना योद्धा लगातार कुक्षी शहर को कोरोना संक्रमित मुक्त करने में मशक्क्त करते दिखाई दे रहे थे उससे यह आस तो बनी ही थी कि आज नही तो कल हम कोरोना की जंग जीतेंगे।


 एसडीएम विवेक कुमार द्वारा लगातार शहर में घुमकर शहर को स्वस्थ रखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है वहीं अब शहरवासियों को उम्मीद है प्रशासन की सक्रियता के चलते कुक्षी शहर मे आज उपचार करा कर स्वस्थ होकर 9 लोग अपने घर लौट आए हैं उनके लौटने की खुशी शहर में सोशल मीडिया पर बधाई एवं मोहल्ले वालों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया मुरझाए चेहरों पर फिर से नई चमक दिखाई दी प्रशासन द्वारा कुक्षी शहर को स्वस्थ रखने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं तो स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए जा रहे हैं सर्वे में शहर वासियों के द्वारा भी स्वास्थ्य की सही जानकारी देना हमारा कर्तव्य है 60 वर्षों से अधिक उम्र के लोगो को अभी भी सजग रहना है।



टिप्पणियाँ