लॉकडाउन का पालन करते हुए नगर पारिषद कार्यालय मे कर्मचारियों का विदाई समारोह हुआ संपन्न

ओंकारेश्वर [ नि प्र ) नगर परिषद ओकारेश्वर में कार्यरत राजस्व शाखा के दो कर्मचारियों का विदाई समारोह लाग डाउन के नियमों का पालन करते हुए सादे समारोह में नगर परिषद ओकारेश्वर कार्यालय में संपन्न हुआ जिसमें नगर परिषद की सीएमओ श्रीमती भावना पटेरिया एवं राजस्व. तकनीकी. योजना. आदि शाखाओं के कर्मचारियों ने नगर परिषद के सहायक राजस्व निरीक्षक महेश चोकसे तथा टैक्समोहरिर् के पद पर कार्यरत सुखा जी नायक को पुष्प हार पहनाकर साल श्रीफल एवं ज्योतिर्लिंग भगवान ओकारेश्वर का चित्र स्मृति के रूप में देकर विदाई समारोह किया महेश चोकसे ने बताया कि 1978 में ग्राम पंचायत में नाव प्रबंधक के रुप में ड्यूटी ज्वाइन की थी सन 1980 में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण ( साड़ा) में टैक्समोहर्रि के रूप में प्रथम नियुक्ति हुई थी विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए 3O मई को सेवानिवृत्त हुआ हूं इस सेवा कार्य में वरिष्ठ अधिकारियों से काफी अनुभव प्राप्त हुआ है उनके साथ काम करने में भी बड़ा अनुभव मीला 40 साल की सेवा में 62 साल की उम्र में शासन के नियमानुसार सेवानिवृत्ति दी गई उल्लेखनीय है कि नगर परिषद ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग भगवान ओकारेश्वर की होने से इसका महत्व काफी है यहां देश विदेश के साथ दूर-दूर से श्रद्धालु भक्तों का बड़ी संख्या में आगमन होता है किंतु नगर परिषद ओकारेश्वर में नियमित कर्मचारियों का अभाव है जो कर्मचारी यहां पदस्थ हैं उनके तबादले हो गए या सेवानिवृत्तिया हो रही है वर्तमान दैनिक वेतन भोगियों के भरोसे तीर्थ नगरी ओकारेश्वर की नगर परिषद संचालित हो रही है इसके चलते कई मूलभूत सुविधाओं के साथ शासन की विभिन्न विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ आम जनमानस को समय पर नहीं मिल पा रहे हैं ओंकारेश्वर जनप्रतिनिधियों ने मध्यप्रदेश शासन के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एवं नगरी प्रशासन विभाग को पत्र भेजकर नगर परिषद ओकारेश्वर में स्टाफ की हो रही कमी को शीघ्र पूरा किए जाने की मांग की है



टिप्पणियाँ