आखिर कुक्षी को किसकी नजर लग गई कि कोरोना पीछा ही नही छोड़ रहा है

*कुक्षी शहर में बढ़ती संक्रमीतो की संख्या ने बढाई प्रशासन कि चिंता*


 *दोपहर बाद प्रशासन ने हटाई कर्फ्यू के दौरान दी गई दुकानदारों को छूट  लगातार जारी रहेगा  
 *कोराना संक्रमित में  नए व्यक्ति के  सम्मिलित होने के बाद प्रशासन जुटा जानकारी में*


कूक्षी में बीती रात्रि को आई 5 लोगो की कोरोना संक्रमण के पाजेटिव होने की  रिपोर्ट के बाद अबतक कुक्षी में  1 5  लोग कोरोना संक्रमित हो गये है। रात्रि में आई रिपोर्ट में भट्टी मोहल्ले के तीन अस्मा 27  , अनीसा 50 ,सिद्दिक 22 वही चौथा भामी मोहल्ले के, देवेश  श्रीवास्तव है तो पांचवा कृष्णा सोनी   सुभाष मार्ग निवासी है।जबकि दिन में 4 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव भी आई थी।हर 24 घन्टे में कुक्षी में कुछ न कुछ हो रहा है।इन संक्रमितों को दोपहर बाद धार भेजा गया
वर्तमान में इन संक्रमितों में से दो लोग एक महिला और एक पुरुष कुक्षी के कवारेंटाईन सेंटर में है जबकि दो को पूर्व से धार में आइसोलेट किया हुआ है वही बालक कृष्णा सोनी को दो दिन पूर्व ही कुक्षी के कवरेंटाईन सेंटर से होम कवरेंटाईन किया गया था । इन रिपोर्ट आने के बाद ही रात्रि में कृष्णा को कुक्षी अस्पताल में लेजाकर एडमिट कर दिया। सुबह भामि मोहल्ले को नए कंटेन्मेंट एरिये में तब्दील कर दिया गया जबकि सुभाष मार्ग ओर भट्टी मोहल्ला पूर्व से ही कंटेन्मेंट एरिये घोषित है। अब स्वास्थ विभाग और प्रसाशन इनके सम्पर्क वालो को आज कवरेंटाईन सेंटर में भेजेगा। नगर में रात्रि में सूची वायरल होने के बाद जमकर हलचल मची हुई है ओर लोगो मे बेचैनी के साथ चर्चाओं के  बाद यह बात सामने आ रही है कि कुक्षी को किसकी नजर लग गई है।कुक्षी में अबतक कुल 15 कोरोना पजेटिव हो गये है।


 *दोपहर 2:00 बजे प्रशासन निश्चित समय अवधि के लिए दुकानदारों को दी गई ढील हटाई  लगातार जारी रहेगा*
 कुक्षी शहर में  तीन-चार दिनों पूर्व  आवश्यक वस्तुओं को लेकर एसडीएम बीएस कलेस ने  निश्चित समय अवधि में दुकानों को खोलने दें आदेश जारी किए गए थे लेकिन जिस प्रकार से बाजार में भीड़ नजर आ रही है वही शहर में संक्रमितो कि संख्या बढ रही है  इन्ही कारणों से दी गई ढील को भी  समाप्त कर दिया गया 
 *अपने घरों से बाहर नहीं निकले  कर्फ्यू का पालन करें प्रशासन ने की शहर वासियों से अपील*
शहर के विजय  स्तंभ चौराहे से एसडीएम बीएस कलेस, तहसीलदार सुनील कुमार डावर, थाना प्रभारी कमल सिंह पवांर, पीएचई विभाग के उईके, सीएमओ रविन्द्र बोरदे के साथ राजस्व अमले के साथ कुक्षी शहर  मे  फ्लैग मार्च निकाल कर शहर वासियों को संदेश देते हुए बताया कुक्षी शहर में कर्फ्यू लगातार जारी रहेगा शहरवासी अपने घरों में रहे बाहर ना निकले बाहर निकलने पर आपके विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है कर्फ्यू का शत-प्रतिशत पालन करें


 *बीती रात आई सूची में एक नए व्यक्ति के सम्मिलित होने पर प्रशासन उसकी कर रहा हैं खोजबीन*


 बीती रात आई पॉजिटिव सूची में कुक्षी शहर के 5 नए नाम सामने आये उनमें में 4 नाम संक्रमित संपर्क वाले रहे वही एक नाम प्रशासन के लिए चुनौती बन रहा है अब प्रशासन उसकी खोजबीन में जुट गया है प्रशासन लगातार उसकी चेन की जानकारी में लगा हुआ है यह व्यक्ति किसके संपर्क से संक्रमित हुआ है


 *कुक्षी शहर में फिर से बढ़ेगी सख्ती प्रशासनिक अमले द्वारा की जाएगी कार्यवाही*
 कुक्षी शहर जैसे तैसे फिर से सामान्य होता नजर आ रहा था वही बीती रात आई पांच व्यक्तियों की पॉजिटिव  होने की खबर के बाद फिर से शहर प्रशासन के साए में दिखाई देगा पिछले दिनों प्रशासन द्वारा की गई सख्ती शहर में चर्चा का विषय भी बनी थी वहीं इस बार भी प्रशासन द्वारा संदेश दिया गया है कर्फ्यू का पालन ना होने पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी



टिप्पणियाँ