थाना राऊ जिला इंदौर में पदस्थ समस्त महिला अधिकारी कर्मचारियों द्वारा आज दिनांक 18/04/2020 को थाना क्षेत्र में लॉक डॉऊन का पालन करने हेतु तथा प्रशासन का सहयोग कर मास्क पहनना ,सैनिटाइजर यूज करना ,गरम पानी पीना ,गरम पानी के गरारे करना, सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करने के उद्देश्य से समस्त थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया तथा इस दौरान मूझ उप निरीक्षक अनिला पाराशर को एक फोन कॉल आता है कॉल करने वाली लड़की करीबन 13 साल की नाम स्नेहा पिता जितेंद्र चौधरी निवासी राऊ द्वारा फोन पर बोला गया कि मैडम मेरा आज जन्मदिन है तथा लॉक डॉऊन के चलते मेरा जन्मदिन मुझे अकेले ही मनाना पड़ रहा है मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है परिवार के कई लोग हर साल शामिल होते हैं पर इस साल इस में सम्मिलित नहीं हो पाए मैडम में हर दिन घर में भी मास्क पहनती हूं बार-बार हाथों को सैनिटाइज करती हूं तथा घर में भी हम सब सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हैं मुझे बिल्कुल अच्छा फील नहीं हो रहा अकेला लग रहा है तब हम पूरी महिला अधिकारी कर्मचारियों के सहित फ्लैग मार्च की टीम स्नेहा के घर पहुंचते हैं जिसे देखकर स्नेहा काफी शौकड हो जाति है और उसके पश्चात हम लोग स्नेहा के घर से काफी दूरी पर खड़े रहकर सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए उसका बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं उसे आशीर्वाद देते हैं तथा उनका पालन करते हुए करने के लिए उसे बधाई देते हैं स्नेहा बहुत खुश होती है फ्लैग मार्च मुझे सब इंस्पेक्टर अनिला पाराशर महिला हेड कांस्टेबल डिंपल अमलियार आरक्षक पुष्पा चौहान आरक्षक शीतल सोलंकी आरक्षक नीलेश पटेल आरक्षक अजय सिंह चौहान नगर सुरक्षा समिति जय चौधरी विकास मालवीय ममता मेवाड़ा, गरिमा सारवान के द्वारा संपन्न किया गया उक्त सभी अधिकारी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं साथ ही लोग डाउन में इनके द्वारा एक मार्मिक उदाहरण प्रस्तुत किया गया
राऊ थाना में पदस्थ महिला अधिकारी/कर्मचारियों ने 13 साल की स्नेहा का जन्मदिन मनाया
 • Rajesh Jauhri
 
 
 
 
 
addComments
एक टिप्पणी भेजें