1 वर्ष में सुलझाए 25 से अधिक ब्लाइंड मर्डर महू ASP धर्मराज मीणा IPS ने
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महू से हाल ही में ट्रांसफर हुए एडिशनल एसपी धर्मराज मीणा IPS का करीब 1 साल का कार्यकाल बेहद ही सक्रियता से भरा रहा अपने महू ASP कार्यकाल के दौरान ASP धर्मराज मीणा ने करीब 25 से अधिक ब्लाइंड मर्डर सुलझाएं एवं आरोपियों को पकड़ा सबसे पुराना सन 2010 का ब्लाइंड मर्डर जहां उन्होंने सुलझाया वहीं एक ब्लाइंड मर्डर इतना पेचीदा (complicated) था कि उसमें मृतक गाड़ी सहित पूरी तरह से जल गया था सिर्फ हड्डी के कुछ टुकड़े बचे थे इतना पेचीदा ब्लाइंड मर्डर को भी ASP धर्मराज मीणा ने सुलझाया महू ASP धर्मराज मीणा के अंतर्गत करीब 12 थाने आते हैं जिनमें महू तहसील देपालपुर तहसील बेटमा तहसील सांवेर तहसील के थाने आते हैं इन सभी हत्याकांड के सुलझने से एक बात तो यह साबित हो जाती है कि आरोपी कितना भी चालाक और ऊंची पहुंच वाला हो एक ना एक दिन कानून के हत्थे चढ़ जाता है इससे नागरिकों का कानून में विश्वास भी बढ़ता है वर्ष 2015 के IPS अधिकारी धर्मराज मीणा इमानदार सख्त अनुशासित सरल स्वभाव के हैं एवं साधारण नागरिकों की बात काफी देर तक एवं ध्यान से सुनते हैं।
addComments
एक टिप्पणी भेजें