थाना अन्नपूर्णा में जुआ खेलते 11  गिरफ्तार ₹41300 जप्त

*थाना अन्नपूर्णा में जुआ खेलते 11  गिरफ्तार ₹41300 जप्त*  आज दिनांक 15 फरवरी को शाम को मुखबिर से सूचना मिली थी की सुदामा नगर डी सेक्टर में कुछ लोग सर्विस   रोड के पास ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं उक्त सूचना पर थाना प्रभारी सतीश द्विवेदी ने तत्काल उप निरीक्षक तौसीफ अली प्रधान आरक्षक मंगल सिंह आरक्षण जोगेश्वरी आरक्षक सुनील महिला आरक्षक सरिता की एक टीम बनाकर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश देने के लिए भेजा जो पुलिस वालों के द्वारा मौके पर 11  आरोपी  गणों को ताश के पत्तों से जुआ खेलते पाए गए  इनसे ₹41300 नगद तथा 12 मोबाइल जप्त कर आरोपी गणों को गिरफ्तार कर लिया गया है  आरोपी  गणों के नाम इस प्रकार है   सुरेश पिता रामचंद्र निवासी द्वारकापुरी राजेश पिता नारायण दास निवासी सिंडिकेट कॉलोनी दीपक पिता भगवानदास निवासी सिंधी कॉलोनी हरगुन पिता परम आनंद अहूजा निवासी खातीवाला टैंक लक्की पिता संतोष खजुरिया सिंधी कॉलोनी धीरज पिता मनोहर निवासी बैराठी कॉलोनी विजय पिता रमेश विरानी निवासी सिंधी कॉलोनी संजय पिता अशोक निवासी सिंधी कॉलोनी प्रेम पिता परसराम सिलवानी निवासी सावरकर नगर गुणवंत पिता लीलाधर गहलोत निवासी तंबोली गिरीश पिता मुरलीधर भागचंदानी निवासी सिंधी कॉलोनी है


टिप्पणियाँ