रंगीन मिजाज थाना प्रभारी हो गए लाइन अटैच गंधवानी थाना प्रभारी सूर्यवंशी प्रेमिका के साथ पकड़ाए

ऐसा लगता है की धार जिले की पुलिस की ग्रह दशा पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही है I मनावर की मॉब लिंचिंग की घटना के बाद मांडू के पास एक स्कूल छात्रा का शव मिला जिसकी शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है I


मंगलवार को अचानक एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें एक नेता एक महिला को अपने रिश्तेदारों के साथ लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीट रहा है I सार्वजनिक स्थान पर फुल पब्लिक व्यू में हुई महिला की इस तरह से की गई बर्बर पिटाई के मामले का वीडियो वायरल होने से अचानक जिले का माहौल गरमा गया नहीं तो मामला तो लगभग 2 माह पुराना था I


इन सब से अभी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी समले भी नहीं थे कि जिले के गंधवानी थाने से उनके पास बहुत ही खतरनाक खबर आ गई I दरअसल थाना प्रभारी नरेंद्र सूर्यवंशी कथित तौर पर किसी अन्य महिला के साथ रंगरेलियां मना रहे थे, तभी इंदौर में रहने वाली उनकी पत्नी वहां पहुंच गई और हंगामा खड़ा कर दिया I


पत्नी के चिल्लाने से आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, यह देखने के लिए जिस पुलिस अधिकारी का काम अवैध या गैरकानूनी गतिविधियों को रोकना और अपराधियों को पकड़ना है, उसी की बीवी जोर जोर से चिल्ला कर उससे अवैध रूप से अंदर रह रही महिला को बाहर निकालने के लिए कह रही है I


इसी बीच क्षेत्र के एसडीओपी करण सिंह रावत वहां पहुंच गए और उन्होंने स्थिति को किसी तरह से संभाला, हालांकि थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया I


टिप्पणियाँ
Popular posts
नए व्यापार व्यवसाय में मिल सकती है गवर्नमेंट सब्सिडी, सरकारी योजनाओं का फायदा अवश्य उठायें, क्रेडिट ग्यारंटी स्कीम के तहत बैंक बिना सिक्युरिटी के कर सकती है* *5 करोड रुपए तक के लोन स्वीकृत
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर एक बार फिर प्रदेश भाजपा ने संतोष (मकु ) परवाल पर जताया विश्वास, दी जिले में भाजपा की कमान
चित्र
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र