निर्भया मामला: दोषी विनय ने दीवार में दे मारा सिर, 3 मार्च को होनी है फांसी

निर्भया मामले के चार दोषियों में एक विनय ने जेल के भीतर खुद को चोट पहुंचाने की कोशिश की। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जेल अधिकारी ने बताया कि 2012 के दिल्ली गैंगरेप मामले में मौत की सजा पाने वालों में से एक विनय ने 16 फरवरी को अपने सेल की दीवार में सिर दे मारा और खुद को चोट पहुंचाने की कोशिश की। रिपोर्ट के मुताबिक, दोषी के हल्की चोटें आईं। चारों दोषियों को 3 मार्च का फांसी पर चढ़ाया जाना है। चारों दोषी तिहाड़ जेल में बंद हैं।


बता दें कि चारों दोषियों को फांसी की सजा मिली है और पहले भी जेल के भीतर उन्हें तनाव में देखा गया है। पहले ऐसी खबरें आई थीं कि दोषियों ने खाना-पीना कम दिया है। उन्होंने बोलना भी कम कर दिया था।


इसी सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने एक बार फिर निर्भया के चारों दोषियों के खिलाफ मृत्यु वारंट जारी किया।


टिप्पणियाँ