*नाराज सास ने बहु की पिटाई कर उसे घर भगाया....पीडित महिला अपनी 15 दिन की बच्ची को लेकर विजय नगर थाने के बाहर बैठी है*
इंदौर - विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला अपनी 15 दिन की बच्ची को लेकर थाने के बाहर बैठी हुई है । महिला का कहना है कि उसकी सास को पोता चहिए था लेकिन पोती होने पर उसका गुस्सा भड़क गया और उसकी पिटाई कर घर से भगा दिया । पीड़ित शिवानी है जिसने 2 साल पहले लव मैरिज किया था । बच्चा होने वाला था सास ने बहुत देखभाल की लेकिन उसे पोता चहिए था और पोती पैदा होते ही वो बिगड़ गयी ।
पीड़ित महिला 15 दिन को बच्ची को लेकर विजय नगर थाने के बाहर बैठी है ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें