माही पंचकोशी यात्रा अपने पहले पड़ाव स्थल ग्राम मिंडा पहुंची

पिछले 23 वर्षों से लगातार माही पंचक्रोशी यात्रा सरदारपुर माही तट से निकाली जा रही है जो माही उद्गम स्थल ग्राम मिंडा प्राचीन तीर्थ नरसिंह देवला झिरणेश्वर मंदिर और लाबरिया होते हुए पुनः सरदारपुर माही तट पहुंचती है इस यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने मन में आस्था और भक्ति को लिए सम्मिलित होते हैं और माता के जयकारे लगाते हुए इस यात्रा को पूरी करते हैं


टिप्पणियाँ