इंदौर जिले की मऊ तहसील के ग्राम कोदरिया में आज शाम को अब से कुछ देर पहले अचानक अफरा तफरी मच गई जब गांव के ही कॉरपोरेशन बैंक चौराहे पर स्थित दो सब्जी दुकानों के मालिकों के बीच किसी पुरानी बात को लेकर अचानक विवाद हो गया। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर पत्थर से वार किया जिससे का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बात पर उस पक्ष के लोगों ने अपने अन्य रिश्तेदारों को बुला लिया और उन लोगों ने पहले हमला करने वालों पर लाठियों और डंडों से हमला कर दिया। लगभग 10 मिनट के लिए उस चौराहे पर बुरे तरीके से भागा दौड़ी लग गई क्योंकि दोनों पक्ष बहुत बुरी तरीके से एक दूसरे के ऊपर लाठियों और डंडों से हमला कर रहे थे, साथ ही एक दूसरे पर पत्थर भी बरसा रहे थे। माहौल बिगड़ता देख वहां पर स्थित चाट चौपाटी की दुकान वाले और एक बड़े किराना व्यापारी ने तुरंत अपनी दुकान बंद की और वहां से चले गए जिससे उन्हें कोई नुकसान ना हो। सूचना मिलने पर पुलिस की डायल 10 गाड़ी और बडगौंदा थाना की मोबाइल गाड़ी चौराहे पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। वहां पर दोनों पक्षों में से कोई नहीं मिला तो उन लोगों के घरों पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई। ऐसा बताया जा रहा है कि इन लोगों में पहले से भी विवाद चल रहा है जिसके कारण एक पक्ष का एक व्यक्ति जेल भी जा चुका है।
कोदरिया के कॉरपोरेशन बैंक चौराहे पर दो पक्षों में हुआ भयंकर विवाद
addComments
एक टिप्पणी भेजें