खरगोन की कसरावद से रेस्क्यू किया गया 9 फीट का मगरमच्छ

 कल दोपहर को मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद में वेदा नदी के किनारे लोगों की अचानक भीड़ लग गई जब एक बहुत बड़ा मगरमच्छ उनको दिखा। लोगों में दहशत भर गई क्योंकि जिस जगह पर मगरमच्छ दिखा था वहां पर अक्सर लोग नहाने और कपड़े धोने जाते हैं। तुरंत खरगोन डीएफओ एमएन त्रिवेदी को बताया गया तो उन्होंने वन विभाग की रेस्क्यू टीम भेजी जिसने उस मगरमच्छ को जाल डालकर पकड़ लिया। उसको पकड़ने के बाद वेटरनरी डॉक्टर से उसका चेकअप कराया गया और उसको ओंकारेश्वर डैम में छोड़ दिया गया।


टिप्पणियाँ