इंदौर प्रेस क्लब में निर्वाचन कार्यक्रम जारी किये बगैर ही निर्वाचन प्रक्रिया शुरू : आपत्ति दर्ज़

इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब के त्रि-वार्षिक निर्वाचन के लिये  मुख्य निर्वाचन अधिकारी जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बगैर निर्वाचन कार्यक्रम जारी किये ही आज मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया। सूची इंदौर प्रेस क्लब के सूचना पटल पर चस्पा की गई है जिसकी प्रति सदस्यों को उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। सदस्यों का कहना है कि नियमानुसार पहले निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया जाता है ताकि समस्त सदस्यों को निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी मिल सके। आज प्रारम्भिक प्रकाशन के बाद सदस्यता सूची पर दावे-आपत्तियों के लिये भी मात्र एक दिन का समय दिया गया है।लिखित आपत्ति लगाते हुए अनेक सदस्यों ने श्री वर्मा से इस विसंगति को दूर करते हुए पहले निर्वाचन कार्यक्रम जारी करने,सभी सदस्यों को कार्यक्रम की सूचना भेजने और दावे-आपत्ति के लिये पर्याप्त समय रखने की मांग की है। सनद रहे कि इंदौर प्रेस क्लब की साधारण सभा ने पिछले दिनों श्री वर्मा को निष्पक्ष निर्वाचन की जिम्मेदारी सौंपी थी।सदस्य विस्तृत निर्वाचन कार्यक्रम का इंतज़ार कर रहे थे इस बीच सीधे मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया।


टिप्पणियाँ