इंदौर नार्काटिक्स विंग की बड़ी सफलता

*इंदौर नार्काटिक्स विंग की बड़ी सफलता*
अंतर्राज्यीय गिरोह से 55 Kg गाँजा जप्त यूरिया से भरे container में तस्करी कर रहे थे गांजे की
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नार्काटिक्स श्री कैलाश मकवाना और आई जी नार्काटिक्स श्री जीजी पांडेय के निर्देश पर अतिपुअ दिलीप सोनी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 21.2.20 को सुबह क्षिप्रा नदी पुल देवास रोड के पास एक कंटेनर क्रमांक TS 07UG3014 को नार्कोटिक्स विंग इंदौर द्वारा मुखविर सूचना पर चेक किया गया जिसमें 55 किलोग्राम गांजा कुल क़ीमत 550000  रुपए का बरामद किया गया उक्त कंटेनर में 648 बोरी यूरिया खाद भी भरी गई थी यूरिया खाद की बोरियों के बीच में उक्त गाँजे  को छिपाकर लाया जा रहा था मौक़े पर ही तीन आरोपियों १. लखन कुशवाहा निवासी बोर गाँव जिला खंडवा आरोपी २. निहाल सिंह बंजारा निवासी, आँध्र प्रदेश ३.आरोपी इरफ़ान शाह निवासी सोयत जिला आगर को मौक़े पर गिरफ़्तार किया गया ।अप क्र २५/२० धारा ८/२० NDPS Act क़ायम कर विवेचना की जा रही है 
आरोपियों से पूछताछ जारी है कंटेनर  को भी ज़ब्त कर लिया गया है ।
उपरोक्त कार्यवही को निरीक्षक श्री अशोक श्रीवास्तव, Asi Pal , Const ब्रजेश , अनिल , जीवन सुनील सोलंकी आदि की टीम ने अंजाम दिया ।


टिप्पणियाँ